नंदा सती मूल रूप से चमोली जिले के नारायणबगड़ की रहने वाली हैं.
देहरादून. देवभूमि उत्तराखंड में होने वाले मांगलिक कार्य बिना मांगल गीतों के अधूरे माने जाते हैं. आज जब उत्तराखंड के पुराने मांगल गीतों को लोग भूलते जा रहे हैं, तो ऐसे में प्रदेश की युवा पीढ़ी भी अपनी संस्कृति को बचाने के लिए आगे आ रही है. उन्हीं में से एक हैं नंदा सती, जिन्हें ‘मांगल गर्ल’ कहा जाता है. कोरोना काल के दौरान नंदा ने मांगल गीत गाते हुए एक वीडियो बनाया था, जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया था. जिसके बाद गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने उसे साझा करते हुए लोगों तक यह बात पहुंचाई थी कि उत्तराखंड का युवा आज भी अपनी संस्कृति को बचाने के लिए काम कर रहा है.
नरेंद्र सिंह नेगी द्वारा नंदा सती का वीडियो शेयर करने के बाद वीडियो रातोंरात वायरल हो गया. जिसके बाद नंदा ने मांगल गीतों पर परफॉर्म करना शुरू कर दिया. आज वह उत्तराखंड ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में भी मांगल गीत गाती हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों नंदा को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी में संगीत के विषय में टॉप करने पर गोल्ड मेडल मिल चुका है.
चमोली जिले की रहने वाली हैं मांगल गर्ल नंदा सती
मांगल गर्ल नंदा सती ने लोकल 18 से कहा कि वह मूल रूप से चमोली जिले के नारायणबगड़ की रहने वाली हैं. वह शादियों में अपना स्थानीय मांगल गीत सुनती थीं और फिर गुनगुनाती भी थीं. संगीत में उनकी रुचि थी. उन्होंने मांगल गीत गाकर वीडियो बनाया और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया, जिसे नेगी दा के शेयर करने पर लोगों ने उनकी बहुत सराहना की. इसके बाद उन्हें स्टेज पर परफॉर्म करने के लिए बुलाया जाने लगा. उन्होंने कहा कि वह अब तक उत्तराखंड ही नहीं बल्कि गुजरात, मुंबई और दिल्ली में भी प्रदेश के मांगल गीतों पर परफॉर्म कर चुकी हैं. वह चाहती हैं कि जो सांस्कृतिक विरासत उन्हें मिली है, उसे वह युवा पीढ़ी तक पहुंचाएं ताकि लोग उसे न भूल पाएं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों मिला गोल्ड मेडल
हाल ही में आह्वान युवा सम्मान पाने वालीं नंदा सती को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों से गोल्ड मेडल मिल चुका है. संगीत में बचपन से ही रुचि होने के कारण उन्होंने गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिरला परिसर से संगीत विषय में एमए किया. साल 2023 में उन्होंने संगीत विषय में टॉप किया. जिसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया था.
Tags: Dehradun news, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 16:38 IST