Last Updated:February 07, 2025, 07:54 IST
Employment Fair successful Jehanabad News: अगर आप रोजगार की तलाश में हैं और आपको रोजगार नहीं मिल पा रही है, तो जिला स्तरीय एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन जहानाबाद जिले के गांधी मैदान में किया जाना है. यहां 1500 पदों पर...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- जहानाबाद में 11 फरवरी को रोजगार मेला आयोजित होगा.
- 1500 पदों पर भर्ती के लिए 20 कंपनियां भाग लेंगी.
- 10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का अच्छा मौका.
जहानाबाद:- अगर आप रोजगार की तलाश में हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. जिला स्तरीय एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन जहानाबाद जिले के गांधी मैदान में किया जाना है. यह रोजगार मेला 11 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बेरोजगार युवा शामिल होकर नौकरी पा सकते हैं. इसे लेकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इच्छुक अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर इस नियोजन मेला में शामिल हो सकते हैं. ऐसे में जानते हैं, कि यह मेला जिले में कहां लगने वाला है, इसमें कितनी कंपनियां भाग लेंगी और कितने खाली पद हैं.
10वीं पास वालों के लिए है अच्छा मौका
आपको बता दें बिहार सरकार के श्रम विभाग के द्वारा जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन जहानाबाद जिले के गांधी मैदान में किया जाना है. यह जिला स्तरीय जॉब फेयर 11 फरवरी को आयोजित हो रहा है, जो प्राइवेट सेक्टर में नौकरी की तलाश में जुटे अभ्यर्थियों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. इसमें टेक्निकल नॉन टेक्निकल और 10वीं पास योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पाने का अच्छा मौका है. यह रोजगार मेला एक दिन के लिए आयोजित होगा, जिसमें अभ्यर्थी आयोजन स्थल पहुंचकर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
इन बड़ी कंपनियों में नौकरी पाने का मौका
आपको बता दें, कि इस रोजगार मेले में कुल खाली पदों की संख्या 1500 निर्धारित है. इसमें कुल 20 कंपनियां और नियोजक भाग ले रहे हैं. इस रोजगार मेले में MRF, Zomato, Palan-G, Rajray Securex जैसी बड़ी कंपनियों में अभ्यर्थी रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. इच्छुक अभ्यर्थियों का चयन हेतु एनसीएस पोर्टल पर पंजीकरण जरूरी है. 11 फरवरी को आयोजित इस मेले की शुरुआत सुबह 10:30 होगी और यह शाम 4:00 तक चलेगा. जानकारी के लिए बता दें कि जॉब कैंप से संबंधित सभी प्रक्रियाएं फ्री हैं. रोजगार मेले के दौरान पांच विभाग भी वहां मौजूद रहेंगे, जिसमें पीएनबी आरसेटी, GM – DIC, DRCC, श्रम विभाग और ITI शामिल रहेंगे.
इन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत
मिली जानकारी के अनुसार, यह पांचो विभाग रोजगार मेला में पहुंचे लोगों को विभाग से संबंधित जानकारी मुहैया करवाएंगे. इस दौरान दस्तावेजों में NCS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की फोटो कॉपी, बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्र की छाया प्रति और नए पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लाना जरूरी है. यदि किसी ने NCS पोर्टल पर पंजीकरण नहीं करवाया हो, तो उनके लिए वहीं पर पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध होगी. सभी निजी क्षेत्र में कंपनियों में चयन के लिए निर्धारित मापदंड और नियोजन हेतु नियोजक स्वयं जिम्मेदार होगा. इस दरमियान जिला नियोजन कार्यालय सिर्फ एक सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य करेगा.
Location :
Jehanabad,Bihar
First Published :
February 07, 2025, 07:54 IST