Last Updated:January 20, 2025, 17:13 IST
यहां का श्रावणी मेला सबसे प्रसिद्ध मेला है. यहां रोजाना हजारों कांवड़िया जल भरकर बाबा वैद्यनाथ धाम को जाते हैं. यहां पर देश के अलग- अलग राज्यों के साथ- साथ विदेशी श्रद्धालु भी आते हैं. जिनके लिए टेंट सिटी बनाई जाती है, लेकिन उसमें श्रद्धालुओं...और पढ़ें
भागलपुर: सुल्तानगंज- असरगंज के पास कच्ची कावड़िया पथ से सटे पूर्व या पश्चिम के पास जमीन चिन्हित करके टूरिस्ट पार्क का निर्माण किया जाएगा. आपको बता दें, कि करीब 100 एकड़ जमीन इसके लिए चिन्हित की जानी है. इस 100 एकड़ जमीन पर करीब 25 हजार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह पार्क बनाया जाएगा. आपको बता दें, कि भागलपुर गंगा के किनारे बसा एक शहर है. इसकी सुंदरता गंगा नदी से है. वहीं भागपुर के सुल्तानगंज की बात करें तो यहां पर अजगैबीनाथ नाथ मंदिर है, यहां कई पहाड़ हैं. ऐसे में जिला प्रशासन के द्वारा टूरिस्ट पार्क खोलने के लिए विभाग को चिट्ठी लिखी गई है. आपको बता दें, कि यहां पर पार्क खुलने से श्रावणी मेला को भी काफी फायदा होगा.
जिलाधिकारी ने कही ये बात
जब इसको लेकर जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि सुल्तानगंज पर्यटन के मामले में एक बड़ा क्षेत्र है. खासकर यहां का श्रावणी मेला सबसे प्रसिद्ध मेला है. यहां रोजाना हजारों कांवड़िया जल भरकर बाबा वैद्यनाथ धाम को जाते हैं. यहां पर देश के अलग- अलग राज्यों के साथ- साथ विदेशी श्रद्धालु भी आते हैं. जिनके लिए टेंट सिटी बनाई जाती है, लेकिन उसमें श्रद्धालुओं को ठहरने में परेशानी होती है.
आगे वे कहते हैं, कि इस बार हम लोगों ने विचार किया कि जहां पर कांवड़िया का सबसे अधिक ठहराव होता है, वहां पर टूरिस्ट पार्क का निर्माण कराया जाए. यहां 25 हजार लोगों की क्षमता वाले टूरिस्ट पार्क का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए सुल्तानगंज- असरगंज के समीप कच्ची कावड़िया पथ से सटे असरगंज के समीप पूर्व या पश्चिम के पास जमीन चिन्हित की जाएगी. करीब 100 एकड़ जमीन इसके लिए चिन्हित की जानी है. इस जमीन पर करीब 25 हजार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए के लिए यह पार्क बनाया जाएगा.
मल्टी स्टोरी बिल्डिंग भी बनाई जाएंगी
यहां पर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाई जाएंगी, ताकि श्रावणी मेला में आने वाले पुलिसकर्मियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. पर्यटन विभाग की मानें, तो 2024 में सारे रिकॉर्ड टूट गए थे, करीब 1.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालु 2024 में आए थे. इस बार और ज्यादा श्रद्धालु आने की संभावना है. ये सूबे का पहला टूरिस्ट पार्क होगा. आपको बता दें, कि सुल्तानगंज धार्मिक के साथ ही ऐतिहासिक स्थल के रूप में भी जाना जाता है. इसलिए यहां पर टूरिस्ट पार्क विकसित होने से लोगों को भी काफी फायदा होगा.
Location :
Bhagalpur,Bihar
First Published :
January 20, 2025, 17:13 IST