10वीं पास राजस्थानी युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका

2 hours ago 2

Agency:News18 Rajasthan

Last Updated:February 07, 2025, 12:01 IST

Job Opportunity: राजस्थान के युवाओं के लिए सरकरी नौकरी में जाने का सुनहरा मौका है. सरकार ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 52453 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है. इसके लिए अभ्यर्थियों को एसएसओ पोर्टल के माध्य...और पढ़ें

10वीं पास राजस्थानी युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड

हाइलाइट्स

  • राजस्थान में 52453 चतुर्थ श्रेणी पदों पर भर्ती
  • 21 मार्च से आवेदन कर सकते हैं 10वीं पास अभ्यर्थी
  • आवेदन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2025

 उदयपुर. राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए 52453 पदों पर अधिसूचना जारी कर दी है. इस भर्ती के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी 21 मार्च 2025 से 19 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण जानकारी
इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी पात्र हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और इच्छुक उम्मीदवारों को SSO पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा.

योग्यता और आयु सीमा
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है. आवेदकों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-11 के अनुसार वेतनमान मिलेगा.

आवेदन शुल्क
सामान्य एवं अनारक्षित वर्ग – ₹600
ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, एमबीसी, दिव्यांगजन – ₹400आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.

आवेदन प्रक्रिया
1. SSO पोर्टल पर लॉगिन करें.
2. रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
3. आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
4. जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
5. आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म फाइनल सबमिट करें.
6. आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें.

सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर 
इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी पात्रता सुनिश्चित करें. यह भर्ती राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है.

एसएसओ पोर्टल के माध्यम से करें आवेदन
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती का विज्ञापन 52453 पदों पर जारी किया गया है. इसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 46931 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 5522 पद रखे गए हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों को एसएसओ पोर्टल के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरना होगा.

Location :

Udaipur,Udaipur,Rajasthan

First Published :

February 07, 2025, 12:01 IST

homecareer

10वीं पास राजस्थानी युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article