Last Updated:February 07, 2025, 14:32 IST
JEE IIT Story: अगर किसी भी काम को पूरी शिद्दत के साथ किया जाए, तो उसमें सफलता हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता है. ऐसी ही कहानी एक लड़की की है, जो 35 किमी रोजाना सफर कर पढ़ाई करके जेईई में 47वीं रैंक हासिल की है...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- कृति तिवारी ने JEE एडवांस्ड 2015 में 47वीं रैंक हासिल की हैं.
- IIT बॉम्बे से B.Tech की डिग्री प्राप्त की.
- कृति गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम कर रही हैं.
JEE Success Story: कहा जाता है कि बिना संघर्ष किए कुछ भी नहीं मिलता है. अगर किसी भी चीज को पाना हो, तो पूरी शिद्दत के साथ उस दिशा में काम करना होता है. ऐसी ही कहानी एक लड़की है, जो रोजाना 35 किलोमीटर का सफर करके पढ़ाई करने जाती थी. कई बार उनके मन में ख्याल आया कि पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दूं. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. आखिरकार मेहनत रंग लाई और उन्होंने जेईई की परीक्षा में 47वीं रैंक हासिल की हैं. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम कृति तिवारी है.
जेईई में हासिल की 47वीं रैंक
कृति तिवारी मध्य प्रदेश के महू शहर से ताल्लुक रखती है. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष के माध्यम से जेईई एडवांस्ड 2015 में सफलता हासिल की हैं. इस परीक्षा में उन्होंने लड़कियों की कैटेगरी में टॉप स्थान किया है. कृति ने इस साल जेईई एडवांस्ड में ऑल इंडिया रैंक 47 हासिल करने में सफल रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने 3,048 महिला उम्मीदवारों को पीछे छोड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने आईआईटी बॉम्बे में दाखिला लिया.
IIT Bombay से किया बीटेक की पढ़ाई
जेईई की परीक्षा में 47 रैंक लाने वाली कृति तिवारी ने आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई पूरी की हैं. आईआईटी बॉम्बे पहुंचने का सफर उनके लिए आसान नहीं था. वह रोजाना इंदौर जाने के लिए 35 किलोमीटर की यात्रा करती थीं. यह लंबी यात्रा उनके लिए एक बड़ी चुनौती बन गई थी और कई बार वह पढ़ाई छोड़ने के बारे में सोचती थीं. हालांकि उनका जुनून और आईआईटी में दाखिला पाने का सपना ही था, जिसने उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
गूगल में काम रही है काम
कृति तिवारी ने आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई करने के बाद गूगल में इंटर्नशिप की हैं. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार इसके बाद उन्होंने आईआईटी बॉम्बे के प्लेसमेंट सेल में इंटर्नशिप कोऑर्डिनेटर के तौर पर भी काम किया है. बाद में वह गूगल में ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर ज्वाइन किया है. फिलहाल अभी भी वह गूगल के सनीवेल, कैलिफोर्निया, अमेरिका में काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें…
JNU ने जुर्माना से कमाए 18 लाख, UG छात्रों के सालाना फीस का है चार गुना! रिपोर्ट में हुआ खुलासा
IAF AFCAT 2025 एडमिट कार्ड afcat.cdac.in पर आज, आसानी से ऐसे करें डाउनलोड
First Published :
February 07, 2025, 14:32 IST