Agency:Local18
Last Updated:February 07, 2025, 14:32 IST
Gold Price Rising: सोने के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, COVID-19 के बाद 10-12 हजार रुपये का इजाफा हुआ है. रूस-यूक्रेन युद्ध और अमेरिका के टैरिफ जैसे कारण मुख्य वजह हैं. अगर स्थिति में बदलाव नहीं हुआ, तो सो...और पढ़ें
राजकोट: हाल के समय में सोने के दाम में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. हालांकि, कभी-कभी दाम में गिरावट भी होती है, लेकिन वह मामूली होती है. कोविड-19 महामारी के बाद के समय में सोने के दाम में उल्लेखनीय 10-12 हजार रुपये का इजाफा हुआ है. वर्तमान स्थिति को देखते हुए, निकट भविष्य में सोने के दाम एक लाख रुपये के पार जा सकते हैं. सोने के दाम में क्यों बढ़ोतरी हो रही है, इसके मुख्य कारणों को जेम्स एंड ज्वेलरी के अध्यक्ष से जानें.
सोने के दाम बढ़ने में मुख्य कारण
बता दें कि लोकल 18 से बात करते हुए जेम्स एंड ज्वेलरी के अध्यक्ष मयूर आडेसरा ने सोने और चांदी के बढ़ते दामों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी. उनके अनुसार, इस दाम बढ़ोतरी के पीछे कई अंतरराष्ट्रीय कारण जिम्मेदार हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध की स्थिति और अमेरिका द्वारा मैक्सिको और कनाडा पर लगाए गए टैरिफ जैसे कारण सोने के दाम बढ़ने में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
शख्स ने खरीदी नई गाड़ी, सबसे पहले गाय को अंदर बैठाया! फिर किया कुछ ऐसा कि हर कोई हैरान…
सोने के दाम एक लाख रुपये के पार जा सकते
जेम्स एंड ज्वेलरी के अध्यक्ष ने आगे बताया कि कोरोना महामारी से शुरू हुआ यह दाम बढ़ोतरी अभी भी जारी है. अगर इस स्थिति में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होता है, तो सोने के दाम एक लाख रुपये के पार जा सकते हैं. इस लगातार बढ़ते दाम के कारण आम नागरिक सोने की खरीदारी से दूर हो रहे हैं.
दुनिया के अधिकांश देश सोने की खरीदारी करते हैं और इसके आधार पर मुद्रा की छपाई की जाती है. इस कारण सोना हमेशा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है. भविष्य में सोने पर लगाए जाने वाले टैरिफ और इसके प्रति लोगों की प्रतिक्रिया सोने के दाम की दिशा तय करेगी.
First Published :
February 07, 2025, 14:32 IST