![केजरीवाल को ACB का नोटिस।](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है। 5 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों के लिए एक साथ वोटिंग हुई जिसके परिणाम 8 फरवरी को सामने आएंगे। हालांकि, चुनाव परिणाम से पहले ही आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से चर्चा में हैं। दरअसल, अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने आरोप लगाया था कि उनके उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ रुपये का ऑफर देकर खरीदने की कोशिश की जा रही है। अब इस मामले में ACB की टीम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करने पहुंची लेकिन उसे एंट्री नहीं मिली। ऐसे में ACB ने केजरीवाल को नोटिस भेजा है 5 सवालों के जवाब देने को कहा है।