![AAP leader Sanjay Singh targeted BJP said this in the horse trading case](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इस बीच दिल्ली में सियासी उठापटक जारी है। बीते दिनों अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया था कि उनके विधायकों को भाजपा नेताओं ने फोन कर 15 करोड़ रुपये देने की बात कही है। इस मामले पर आज एसीबी की टीम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची और आप नेता संजय सिंह से भी इस मामले में पूछताछ की गई। इस बीच संजय सिंह ने अब भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है।
संजय सिह ने भाजपा पर साधा निशाना
संजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "बीजेपी देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है। बीजेपी हमेशा दूसरी पार्टियों को तोड़ने में विश्वास रखती है। बीजेपी ने महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश में सरकारें गिराईं। क्या हमें उनसे सर्टिफिकेट चाहिए कि वे बेईमान नहीं हैं। हमने इस बारे में शिकायत की है और जांच की मांग की है। हमारे आरोपों के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा दिल्ली एलजी के पास गए और उन्होंने एसी को एक पत्र लिखा है। मैं शिकायत दर्ज कराने आया हूं और इसकी जांच चाहता हूं। मैंने वो फोन नंबर दिया है जिससे AAP नेता मुकेश कुमार अहलावत से संपर्क किया गया था।"
अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना
इस बीच अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'चुनाव आयोग ने कई बार अनुरोध करने के बावजूद फॉर्म 17सी और हर विधानसभा में हर बूथ पर डाले गए वोटों की संख्या अपलोड करने से इनकार कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने एक वेबसाइट बनाई है - https://transparentelections.in जिस पर हमने हर विधानसभा के सभी फॉर्म 17सी अपलोड कर दिए हैं। इस फॉर्म में हर बूथ पर डाले गए वोटों का पूरा ब्योरा है। दिनभर हम हर विधानसभा और हर बूथ का डेटा सारणीबद्ध प्रारूप में भी पेश करेंगे ताकि हर मतदाता इस जानकारी तक पहुंच सके। यह कुछ ऐसा है जो चुनाव आयोग को पारदर्शिता के हित में करना चाहिए था लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे ऐसा करने से इनकार कर रहे हैं।'