![पायलट ने प्लेन को हाईवे पर लैंड करा दिया](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक प्लेन को सड़क पर लैंड करते हुए देखा जा सकता है। आगे वीडियो में पायलट को सड़क किनारे खेतों में पेशाब करते हुए भी देखा जा सकता है। लेकिन ये प्लेन एयरपोर्ट के बजाय सड़क पर ही क्यों लैंड की। क्या इसकी वजह ये थी कि पायलट को सचमुच टॉयलेट ही लगी थी इसलिए उसने प्लेन को नीचे सड़क पर लैंड करवा दिया। तो आपको बता दें कि ऐसा नहीं हैं। दरअसल, प्लेन एक आपातकालीन स्थिति थी। जिसके बाद पायलट को उस प्लेन को हाईवे पर ही लैंड कराना पड़ा।
प्लेन से निकल पायलट चला गया टॉयलेट करने
व्यस्त सड़कों पर ट्रैफिक के बावजूद पायलट ने काफी सावधानी पूर्वक प्लेन को सड़क पर उतार दिया। लेकिन वीडियो को प्लेन लैंड होने के दौरान रिकॉर्ड किया गया है। जिसमें पायलट को प्लेन से बाहर निकलते और खेतों में टॉयलेट करते दिखाया गया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्लेन हाईवे पर लैंड होती है, दरवाजा खुलता है, पायलट नीचे कूदता है, मुस्कुराता है और अंगूठा दिखाता है और तुरंत सड़क के किनारे खेत में पेशाब करने के लिए चला जाता है।
पुराना वीडियो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
हालांकि वीडियो बहुत पुराना है और ये मामला अमेरिका के अलबामा का है। जहां एक प्लेन का इंजन फेल हो जाने के कारण पायलट को प्लेन टैलाडेगा काउंटी में इंटरस्टेट 20 हाईवे पर उतारना पड़ा। यह वीडियो एक बार फिर से फेसबुक पर वायरल किया जा रहा है। वीडियो को अभिषेक निगोतिया नाम के फेसबुक यूजर ने शेयर किया है। जिसे देखने के बाद लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता। लोग इस सोच में डूब गए कि क्या सच में पायलट ने जहाज सिर्फ इसलिए लैंड कराई थी क्योंकि उसे टॉटलेट लगी थी।
ये भी पढ़ें: