Agency:News18 Chhattisgarh
Last Updated:February 07, 2025, 18:54 IST
Bilaspur Tiffin Business: बिलासपुर के दो दोस्त विक्की सिंह और नीरज इक्का ने मिलकर टिफिन व्यवसाय शुरू किया. इस व्यवसाय को तब शुरू किया थ, जब कोरोना माहामारी अपने पीक पर थी. दोनों ने नौकरी छोड़कर लोगों को सस्ते मे...और पढ़ें
विक्की और नीरज की बचपन की दोस्ती से शुरू हुआ टिफिन व्यवसाय.
हाइलाइट्स
- विक्की और नीरज ने कोरोना के दौरान टिफिन व्यवसाय शुरू किया.
- व्यवसाय से सात लोगों को रोजगार मिला है.
- हर महीने 30 हजार से अधिक की कमाई होती है.
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के विलासपुर स्थित कोनी के रहने वाले विक्की सिंह और नीरज इक्का ने अपनी दोस्ती को व्यावसायिक सफलता में बदल दिया. कोरोना महामारी के दौरान जब कई लोगों की नौकरियां छूट रही थी, तब इन दोनों दोस्तों ने अपने दम पर एक टिफिन व्यवसाय शुरू किया. आज उनकी कैंटीन से रोजाना 100 से ज्यादा ग्राहक खाना पैक कराकर ले जाते हैं या वहीं बैठकर भोजन करते हैं. इस व्यवसाय से दोनों मित्र को ना केवल अच्छी कमाई होती है, बल्कि सात अन्य लोगों को भी रोजगार दिया है. इस व्यवसाय से हर महीने के 30 हजार से अधिक कमा लेते हैं.
ट्रांसपोर्ट और फैक्ट्री की नौकरी छोड़कर बने उद्यमी
विक्की सिंह पहले ट्रांसपोर्ट का काम करते थे और नीरज इक्का प्रिंटिंग फैक्ट्री में काम कर चुके हैं. विक्की ने बी.कॉम और नीरज ने एमबीए की पढ़ाई की है. दोनों नौकरी करते थे, लेकिन महामारी के दौरान उन्हें महसूस हुआ कि लोगों को अच्छे और सस्ते भोजन की जरूरत है. इसी सोच के साथ उन्होंने टिफिन व्यवसाय शुरू किया, जो आज सफल स्वरोजगार का रूप ले चुका है. उनकी कैंटीन में 2550 रुपए महीने के शुल्क पर स्वादिष्ट और पौष्टिक खाना मिलता है. ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष मेनू तैयार किया जाता है. सप्ताह में तीन दिन खास व्यंजन बनाए जाते हैं, और एक दिन नॉनवेज का भी विकल्प होता है.
सात लोगों को मिला है रोजगार
इस व्यवसाय को बढ़ाने के लिए विक्की और नीरज ने सात कर्मचारियों को नौकरी दी है, जिनका वे हर महीने वेतन देते हैं. ये कर्मचारी रसोई से लेकर सर्विंग तक के कार्य संभालते हैं. विक्की और नीरज ने अपने काम को व्यवस्थित करने के लिए एक तय दिनचर्या बनाई है. एक व्यक्ति दुकान पर मौजूद रहता है, जबकि दूसरा घर जाकर अन्य जिम्मेदारियां संभालता है. दोनों का समन्वय ऐसा है कि कैंटीन में एक ही समय पर दोनों का मिलना दुर्लभ होता है.
लोगों को खाना खिलाने का सपना हुआ साकार
आज विक्की और नीरज का यह टिफिन व्यवसाय सिर्फ उनकी कमाई का जरिया नहीं, बल्कि उनके सपने का साकार रूप भी है. उन्होंने ना केवल खुद के लिए रोजगार बनाया, बल्कि कई अन्य लोगों को भी काम दिया. उनकी यह सफलता स्वरोजगार की मिसाल बन गई है.
Location :
Bilaspur,Chhattisgarh
First Published :
February 07, 2025, 18:54 IST
बचपन की दोस्ती से शुरू हुआ टिफिन व्यवसाय, अब कई लोगों को दे रहे रोजगार