Last Updated:February 07, 2025, 19:13 IST
IND vs ENG Head to Head: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे रविवार (9 फरवरी) को कटक के बारबाती स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और इंग्लैंड की टीमें इस वेन्यू पर 10 वनडे खेल चुकी हैं जहां मेजबान टीम इंडिया का पलड़...और पढ़ें
![कटक में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड... जानें हेड टू हेड कटक में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड... जानें हेड टू हेड](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/ind-vs-eng-head-to-head-2025-02-4d2af804da8344ba97ca4202b85f96b2.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में 10 वनडे खेले गए हैं.
हाइलाइट्स
- भारत-इंग्लैंड दूसरा वनडे रविवार को कटक में खेला जाएगा
- टीम इंडिया कटक में इंग्लैंड से 10 वनडे में भिड़ चुकी हैं
- दोनों टीमें आखिरी बार कटक में 6 साल पहले टकराई थीं
नई दिल्ली. भारतीय टीम रविवार (9 फरवरी) को दूसरे वनडे में इंग्लैंड से कटक में भिड़ेगी. टीम इंडिया बारबाती स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. लगभग 6 साल बाद इस वेन्यू पर दोनों टीमों का आमना सामना होने जा रहा है. भारत ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे को 4 विकेट से जीता था. कटक में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार है. भारत और इंग्लैंड की टीमें इस वेन्यू पर 10 वनडे खेल चुकी हैं जहां भारत का पलड़ा भारी है.भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां 6 वनडे जीते हैं जबकि 4 मैचों में मेहमान टीम के हाथ बाजी लगी है. दोनों टीमें साल 2017 में यहां आखिरी बार वनडे में टकराई थीं जहां भारत ने 15 रन से जीत दर्ज की थी. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर 381 रन यहां बना चुकी है.
बाराबाती स्टेडियम में 21 वनडे खेले जा चुके हैं. 13 में भारतीय टीम विजयी रही है जबकि 4 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है वहीं 2 मैच रद्द हो गए हैं. इस स्टेडियम में 12 मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम विजयी रही है जबकि पहले बैटिंग करने वाली टीम 7 मैचों में जीत हासिल कर सकी है.इस विकेट पर औसत स्कोर 215 से 230 रन है.
Unique Records: 3 बल्लेबाज… जिन्होंने टेस्ट में बिना चौके- छक्के के जड़े अर्धशतक, 2 भारतीय भी शामिल
अपनी कप्तानी में 35 वनडे जीत चुके हैं रोहित
रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में भारत को 35 वनडे में जीत दिला चुके हैं. वह कटक में टॉस के समय उतरते ही अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर लेंगे. रोहित बाराबाती स्टेडियम में बतौर वनडे कप्तान 50वें मैच में उतरेंगे.उन्होंने अभी तक 49 वनडे में टीम की कप्तानी की है.रोहित 49 मैचों में सबसे ज्यादा वनडे जीतने के मामले में विराट कोहली से पीछे हैं. विराट ने जब 49वें वनडे में कप्तानी की थी तब भारत 38 मैच जीत चुका था.दिग्गज कप्तान एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में 30 वनडे में भारत को जीत दिलाई.
107 वनडे में भिड़ चुकी हैं भारत और पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान की टीमें ओवरऑल 107 वनडे में भिड़ चुकी हैं.इस दौरान भारत को 58 मैचों में जीत मिली है जबकि इंग्लैंड ने 44 मुकाबलों में बाजी मारी है. 3 मुकाबलों को कोई रिजल्ट नहीं निकल सका जबकि दो वनडे टाई रहे. भारत ने घर पर 34 वनडे जीते हैं वहीं इंग्लैंड ने अपने घरेलू सरजमीं पर भारत के खिलाफ 23 वनडे मैचों में बाजी मारी है.
Location :
New Barrackpore,North Twenty Four Parganas,West Bengal
First Published :
February 07, 2025, 19:13 IST