Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 19:05 IST
Mahoba Latest News: यूपी के बुंदेलखंड से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ही अपनी सगी बेटी के साथ घिनौना काम करता था. जब उसे पत्नी ने रोका तो उसने पत्नी को बेरहमी से पीटा. आइए जानते हैं पू...और पढ़ें
![बाप होकर बेटी के साथ किया घिनौना काम, पत्नी ने रोका, तो हो गया आज बबूला बाप होकर बेटी के साथ किया घिनौना काम, पत्नी ने रोका, तो हो गया आज बबूला](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/up-news-2025-02-07T190338.865-2025-02-a180749e908d98c2a6408b2b5a0f817e.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
आरोपी बाप गिरफ्तार.
महोबा. उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के महोबा में हवस की भूख में अंधे हैवान कलयुगी पिता की दरिदंगी सामने आई है. 18 साल की बेटी के साथ हुई जघन्य वारदात ने समाज को झंझकोर कर रख दिया है. मामले से हैरान बेटी के विरोध करने पर कलयुगी पिता ने पत्नी को बंधक बनाकर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया है. यही नही इस खौफनाक कहानी की खबर मिलते ही मोके पर पहुंचे लड़की के मामा ओर परिजनों के साथ भी दरिंदे पिता ने मारपीट की और बाइक तोड़ दी. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. तो वहीं युवती का मेडीकल परीक्षण करा मामले की जांच शुरू कर दी है.
महोबा जिले में एक पिता ने अपनी ही बेटी के साथ किए गए जघन्य अपराध ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. महोबकंठ थाना क्षेत्र में हुई इस शर्मनाक घटना में एक पिता ने अपनी 18 वर्षीय बेटी के साथ कई दिनों तक दुष्कर्म किया. आरोपी ने न सिर्फ अपनी बेटी बल्कि पत्नी को भी घर में बंधक बनाकर रखा था. यह मामला तब प्रकाश में आया जब पीड़िता के मामा को मध्यप्रदेश के जनपद महोबा के थाना हरपालपुर क्षेत्र में इस घटना की जानकारी मिली.
अमेरिका से भारत लौटा हिंदू युवक, बोला- ‘खाने को बीफ मिला और…’, सुन पिता का छलका दर्द
जब पीड़िता के मामा अपनी बहन और भांजी की मदद के लिए अन्य परिजनों के साथ पहुंचे, तो आरोपी ने उन पर हमला कर दिया. आरोपी ने न केवल उनकी बाइक को लाठी-डंडों से क्षतिग्रस्त किया, बल्कि सभी के साथ मारपीट भी की. सीओ सिटी ने बताया कि पीड़िता के मामा की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 64 (2) (f), 115(2), 352, 351(2), 324(4) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने पीड़िता और उसकी मां की सुरक्षा का भरोसा दिलाया है और दोषी को कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया है.
Location :
Mahoba,Mahoba,Uttar Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 19:05 IST
बाप होकर बेटी के साथ किया घिनौना काम, पत्नी ने रोका, तो हो गया आज बबूला