Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 07, 2025, 17:00 IST
Ranchi Tata Road Accident News: रांची-टाटा मार्ग पर तैमारा घाटी के पास डीजल से भरा टैंकर पलटने से भीषण आग लग गई. हालांकि, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, ड्राइवर सुरक्षित बाहर निकाला गया. आग से रोड पर जाम लग गया,...और पढ़ें
Viral Video- रांची - टाटा मार्ग में पलट गया डीजल टैंकर चारों ओर आग की भीषण लपटे
हाइलाइट्स
- रांची-टाटा मार्ग पर डीजल टैंकर पलटा, आग लगी.
- हादसे में कोई हताहत नहीं, ड्राइवर सुरक्षित.
- दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.
रांची. अभी कुछ दिन पहले ही जयपुर-अजमेर हाईवे पर एलपीजी टैंकर और ट्रक के बीच टक्कर की वजह से एक भीषण हादसा देखने को मिली थी. जिसमें दर्जनों लोग आग की चपेट में आ गए थे. कई लोग घायल भी हुए थे. ऐसा ही हादसा आज रांची-टाटा मार्ग पर भी देखा गया. तैमारा घाटी के पास डीजल से भरा टैंकर रोड पर पलट गया और भीषण आग की लपटे चारों ओर देखने को मिली.
हालांकि, इस हादसे में एक अच्छी बात यह रही कि किसी के भी हताहत या फिर घायल होने की सूचना नहीं आई है. ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचकर स्थिति को अपने नियंत्रित में करने की कोशिश कर रही है. रोड पर डीजल पानी की तरह बहते हुए नजर आ रही है.
टाटा रांची मार्ग पर लगा जाम
इस वजह से टाटा- रांची मार्ग पर भी अच्छा खासा जाम देखने को मिला. लेकिन थोड़ी देर बाद ही दमकल की टीम ने आग को काफी हद तक काबू में कर लिया. तब जाकर दूसरी तरफ के रास्ते को खोला गया. फिलहाल के लिए आवाजाही हो रही है. लेकिन ट्रक के पास नो एंट्री का बोर्ड लगाकर फायर ब्रिगेड अभी भी अपना काम कर रही है.
दरअसल, ड्राइवर इस रास्ते से यह टैंकर लेकर जा रहा था. लेकिन रास्ते में गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया. जिस वजह से डिवाइडर से टकराकर यह रोड के किनारे पलड गई. टैंकर में डीजल था. पलटने की वजह से भीषण आग लग गई. जिसे देखने के लिए चार ओर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. देखते ही देखते यह आग भीषण रूप धर ली. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने रही.
Location :
Ranchi,Jharkhand
First Published :
February 07, 2025, 16:59 IST
रांची-टाटा मार्ग पर पलटा टैंकर, पानी की तरह बहा डीजल; फिर आग ने मचाई ऐसी तबाही