जम्मू: शिवसेना (UBT) ने शुक्रवार को जम्मू में जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्र से जम्मू-कश्मीर पर विशेष ध्यान देने की मांग की और अवैध बांग्लादेशियों तथा रोहिंग्याओं को देश से बाहर निकालने का आग्रह किया। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली इस पार्टी की जम्मू-कश्मीर यूनिट के प्रमुख मनीष साहनी के नेतृत्व में कई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में भाग लिया। ‘शेख हसीना, सीमा हैदर को वापस भेजो’ और ‘अवैध रोहिंग्याओं, बांग्लादेशियों को वापस भेजो’ जैसे नारे लिखी तख्तियां लेकर उन्होंने शेख हसीना सहित भारत से सभी अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्या प्रवासियों को बाहर निकालने की मांग करते हुए नारे लगाए।
‘डोनाल्ड ट्रंप की सरकार से सीख ले भारत’
साहनी ने कहा, ‘भारत सरकार को डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन से सीख लेते हुए पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना सहित सभी अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्या प्रवासियों को तुरंत निर्वासित करना चाहिए।’ साहनी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर भी प्रकाश डाला और राजशाही जिले के फुदकी गांव में पूर्व राष्ट्रपति शेख हसीना के भाषण के दौरान हुई एक घटना का हवाला दिया। उन्होंने कहा,‘मंदिर में देवी सरस्वती की मूर्ति को अपवित्र किया गया। नेतृत्व परिवर्तन के बाद से हिंदुओं पर हमले लगातार जारी हैं। हमें सभी बांग्लादेशियों को देश से बाहर निकालना चाहिए।’
‘भारत में 2 करोड़ से ज्यादा अवैध बांग्लादेशी’
साहनी ने रोहिंग्या प्रवासियों और अवैध बांग्लादेशियों पर BJP के रुख की आलोचना करते हुए कहा कि पार्टी के नेता केवल चुनाव को ध्यान में रखकर बयानबाजी करते हैं। उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेश के साथ तनाव के बावजूद भारत-बांग्लादेश सीमा के करीब 856 किलोमीटर हिस्से पर बाड़ नहीं लगी है। उन्हें वापस भेजने के लिए कुछ नहीं किया गया है।’ 2007 के आंकड़ों का हवाला देते हुए साहनी ने कहा कि भारत में 1.2 करोड़ से भी ज्यादा बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के अनुमान के अनुसार देश में रह रहे अवैध बांग्लादेशियों की आबादी 2 करोड़ से भी ज्यादा है। (भाषा)