Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 07, 2025, 14:36 IST
Bihar News: बिहार सरकार के मंत्री नीरज बबलू ने चुनौती भरे लहजे में कहा कि अबकी बार 225 पार, बिहार में विपक्ष का सफाया तय है. उनके पास ना विजन है, ना नेतृत्व. उन्होंने कहा आज देश नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में व...और पढ़ें
![विपक्ष को 'कौरव' और नीतीश कुमार को 'पांडव', ये क्या बोल गए मंत्री जी? विपक्ष को 'कौरव' और नीतीश कुमार को 'पांडव', ये क्या बोल गए मंत्री जी?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Bihar-NDA-MP-8-2025-02-bffd61dd80dffa56602be494291939cb.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
एनडीए के कार्यक्रम में मंत्री विजेंद्र यादव ने बड़ा बयान दिया है.
हाइलाइट्स
- बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र यादव ने विपक्षा पर बड़ा हमला किया.
- विजेंद्र यादव ने विपक्ष को 'कौरव' और नीतीश कुमार को 'पांडव' बताया.
- वहीं विजेंद्र यादव ने कहा- नरेंद्र मोदी कृष्ण की भूमिका में हैं.
सुपौल. बिहार के सुपौल जिले के गांधी मैदान में आयोजित एनडीए के भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन में एनडीए के प्रमुख नेताओं ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कार्यकर्ताओं में नया जोश भर दिया. इस दौरान मंत्री विजेंद्र यादव ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल विजेंद्र यादव ने विपक्ष की तुलना महाभारत के ‘कौरवों’ से करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए (NDA) के 5 पांडव बिहार में विपक्ष का नामोनिशान मिटा देंगे. वहीं नरेंद्र मोदी कृष्ण की भूमिका में हैं, जो हमें विजयी बनाएंगे. विजेंद्र यादव ने कहा कि विकसित बिहार का सपना केवल एनडीए ही पूरा कर सकता है.
वहीं बिहार सरकार के मंत्री नीरज बबलू ने चुनौती भरे लहजे में कहा कि अबकी बार 225 पार, बिहार में विपक्ष का सफाया तय है. उनके पास ना विजन है, ना नेतृत्व. उन्होंने कहा आज देश नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास कर रहा है, विश्व आज हमसे हाथ मिलाने को तैयार है. इस दौरान एनडीए के अन्य नेताओं ने भी विपक्ष पर जमकर हमला किया. वहीं सम्मेलन के दौरान दिवंगत कामेश्वर चौपाल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
‘विपक्ष का टपक रहा लार’
मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज विपक्ष को लार टपक रहा है कि कब वो इस नाव में सवार हो जाए. लेकिन, नीतीश कुमार ने उन्हें कान पकड़कर नीचे उतार दिया जब जब लालू परिवार सत्ता में आया है तब तब भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, और मंत्री नीरज बबलू समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
Location :
Supaul,Supaul,Bihar
First Published :
February 07, 2025, 14:36 IST