Last Updated:February 07, 2025, 17:27 IST
Sarkari Naukri, Bihar Insect Collector: बिहार में एक अजब-गजब सरकारी नौकरी का नोटिफिकेशन जारी हुआ है. बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने कीड़े संग्रहित करने (Insect Collector) के पद पर आवेदन मांगे हैं. इसके ल...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बिहार में कीट संग्रहकर्ता के 53 पदों पर भर्ती.
- 5 मार्च 2025 तक कर सकते हैं आवेदन.
- 12वीं विज्ञान पास उम्मीदवार हैं सरकारी नौकरी के पात्र.
बिहार (Sarkari Naukri, Bihar Insect Collector). अभी तक आपने लीगल बैंक रॉबर, डॉग फूड टेस्टर, वाइन टेस्टिंग, प्रोफेशनल स्लीपर, रेंटल बॉयफ्रेंड जैसी कई अजब-गजब नौकरियों के बारे में सुना होगा. लेकिन इनमें से ज्यादातर नौकरियां विदेशों में होती हैं. आज हम आपको भारत के बिहार राज्य की अजब-गजब नौकरी के बारे में बताने जा रहे हैं. यहां इन्सेक्ट कलेक्टर यानी कीट संग्रहकर्ता के पद पर वैकेंसी की घोषणा हुई है (BSTC Insect Collector Recruitment 2025).
बिहार में एक कमाल की सरकारी भर्ती का फॉर्म निकला है. बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने कीट संग्रहकर्ता (Insect Collector) के पद पर आवेदन का नोटिफिकेशन जारी किया है. बिहार में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक लोग ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर 5 मार्च 2025 तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं (Govt Jobs successful Bihar). इसके लिए उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा.
Insect Collector Eligibility: बिहार कीट कलेक्टर भर्ती के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
बिहार कीट कलेक्टर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं विज्ञान विषय से पास होना जरूरी है. अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए. पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र 37 साल और महिला अभ्यर्थियों के लिए 40 साल निर्धारित की गई है. उम्र की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर होगी. ऊपरी आयुसीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी. ऑफिशियल नोटिफिकेशन में डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
12th Pass govt Jobs 2025: बिहार कीट कलेक्टर की सैलरी
आवेदन शुल्क- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं, एससी/एसटी/पीएच अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये है.
सैलरी- बिहार कीट कलेक्टर के पद पर 5200-20200/- रुपये तक सैलरी मिलेगी. इसमें ग्रेड पे 1800/- और वेतन का लेवल-1 तक होगा.
चयन प्रक्रिया- कीट कलेक्टर के पद पर भर्ती के लिए इंटरमीडिएट (विज्ञान) स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा पास करनी होगी.
Bihar Insect Collector Vacancy 2025: बिहार में कितने पदों पर होगी भर्ती?
बिहार स्वास्थ्य विभाग कीट संग्रहकर्ता (कीड़े इकट्ठे करने) की नियुक्ति कर रहा है. बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन ने ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर कैटेगरी वाइज वैकेंसी की डिटेल्स जारी की हैं. इन्हें आप नीचे भी चेक कर सकते हैं.
अनारक्षित- 18 पद
ईडब्ल्यूएस- 05 पद
एससी- 10 पद
एसटी- 01 पद
ओबीसी- 11 पद
बीसी- 06 पद
बीसी महिला- 02 पद
कुल- 53
First Published :
February 07, 2025, 17:27 IST