Last Updated:February 07, 2025, 17:24 IST
ट्विटर अकाउंट @psk6771 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है. वीडियो के साथ लिखा गया- 'तेलंगाना की शादियां ऐसी होती हैं!' हालांकि, ये स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया है कि ये शादी तेलंगाना की ही है या नहीं. ये...और पढ़ें
![शादी का अनोखा नजारा, खाने के लिए लोगों को बिठाया, बोतल में परोसी शराब! शादी का अनोखा नजारा, खाने के लिए लोगों को बिठाया, बोतल में परोसी शराब!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/liquor-bottles-in-wedding-2025-02-e68fde4312bf657396e7179146003be2.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
शादी में शराब की बोतलें बांटी जा रही हैं! (फोटो: Twitter/@psk6771)
हाइलाइट्स
- शादी में कागज की प्लेट पर शराब परोसी गई
- वीडियो वायरल, 4 लाख व्यूज और कई प्रतिक्रियाएं
- तेलंगाना की शादी का दावा, पर पुष्टि नहीं
भारत के अलग-अलग हिस्सों में शादियों के तौर-तरीके काफी अलग होते हैं. कहीं पर लोगों को बिठाकर खाना खिलाया जाता है, तो कहीं पर लोग बुफे स्टाइल में खाना खाते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शादी समारोह में लोग खाने के लिए बैठे नजर आ रहे हैं. ये लोग टेबल-कुर्सी पर बैठे हैं. उनके सामने कागज की थाली ( Man serving liquor vessel successful plate) रखी गई है जिसपर खाना परोसा जाना है. पर खाने से पहले थाली पर शराब की बोतल परोसी जाती है, जिसे देखकर लोग काफी हैरान हैं.
ट्विटर अकाउंट @psk6771 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है. वीडियो के साथ लिखा गया- ‘तेलंगाना की शादियां ऐसी होती हैं!’ हालांकि, ये स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया है कि ये शादी तेलंगाना की ही है या नहीं. ये एक वायरल वीडियो है, इस वजह से न्यूज18 हिन्दी इसके सही होने का दावा नहीं करता है. मुमकिन है कि ये किसी शादी का दृश्य न हो, और ये भी मुमकिन है कि ये तेलंगाना से जुड़ा वीडियो न हो.
Telangana marriages beryllium similar pic.twitter.com/ukQGZcnh2u
— PSK (@psk6771) February 6, 2025
शादी में सर्व हुई शराब
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोग कुर्सियों पर बैठे हैं और उनके सामने मेज पर कागज की प्लेट रखी हुई हैं. उन प्लेट के ऊपर प्लास्टिक के ग्लास भी रखे हैं. एक आदमी गत्ते के डिब्बे को हाथ में लेकर एक-एक मेहमान के सामने जा रहा है, और वीडियो देखने वाले को लग रहा है कि वो कोई खाने की चीजे, जैसे पूड़ी या पापड़ डिब्बे से निकालकर प्लेट में डालेगा. मगर शख्स शराब की बोतल निकालता है और प्लेट में रख देता है. इस तरह वो सभी को कांच की बोतलें बांट देता है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 4 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- अब चखना परोसा जाएगा! एक ने कहा कि उसे ये तेलुगू कल्चर नहीं लग रहा है. एक ने पूछा कि तेलंगाना में लोग पानी कम और शराब ज्यादा पीते हैं क्या? एक ने कहा- “चखना, बर्फ, सोडा और पानी कहां है? ये बारत वापस ले जाओ!”
First Published :
February 07, 2025, 17:24 IST
शादी का अनोखा नजारा, खाने के लिए लोगों को बिठाया, बोतल में परोसी शराब!