Last Updated:February 07, 2025, 17:24 IST
IND vs ENG: श्रेयस अय्यर ने वनडे वर्ल्ड कप में 530 रन बनाए और केकेआर को आईपीएल चैंपियन बनाया, फिर भी टीम में जगह पक्की नहीं कर पाए। रिकी पोंटिंग ने भी उनकी अनदेखी पर हैरानी जताई।
![WC का हीरो, IPL का चैंपियन, BCCI ने किया किनारे फिर भी लगा रहा रनों का अंबार WC का हीरो, IPL का चैंपियन, BCCI ने किया किनारे फिर भी लगा रहा रनों का अंबार](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/cats-2025-02-b73a6fafe1db0ce441aa8db5f7792624.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
नागपुर वनडे में श्रेयस अय्यर ने शानदार फिफ्टी ठोकी थी
हाइलाइट्स
- रिकी पोंटिंग ने अय्यर की अनदेखी पर हैरानी जताई
- नागपुर वनडे में अय्यर ने ठोका शानदार अर्धशतक
- शानदार फॉर्म के बावजूद अय्यर का नहीं होता सिलेक्शन
नई दिल्ली: श्रेयस अय्यर भारतीय क्रिकेट टीम के वह मोहरे हैं, जो चाल तो वजीरों वाली चलते हैं, लेकिन हर बार उन्हें किसी प्यादे की तरह कुर्बान कर दिया जाता है। वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने 11 मैच में 530 रन बनाए। बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्टैक्ट से बाहर कर दिया तो अपनी कप्तानी में केकेआर को आईपीएल चैंपियन बनाकर जवाब दिया। श्रेयस अय्यर ऑल फॉर्मेट प्लेयर हैं, लेकिन इसके बावजूद वह आजतक टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए।
वनडे वर्ल्ड कप में 530 रन
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने भी इस बारे में हैरानी जताई है। शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर उपमहाद्वीप की धीमी पिचों पर स्पिनरों पर हावी होने की काबिलियत रखते हैं। अय्यर ने 2023 में भारत को 50 ओवर के फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज 530 रन के साथ टूर्नमेंट में सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।
विजय हजारे ट्रॉफी में दो शतक
अय्यर ने गुरुवार को नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 36 गेंद में 59 रन बनाकर इस प्रारूप में अपनी काबिलियत का सबूत दिया। घरेलू क्रिकेट में भी 30 वर्षीय अय्यर इस सत्र में शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए दो शतक जड़े। पंजाब किंग्स के कोच पोंटिंग ने आगामी आईपीएल सत्र के लिए अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है।
बार-बार साबित करते हैं अय्यर
रिकी पोंटिंग ने ‘आईसीसी रिव्यू’ में कहा, ‘मैं थोड़ा हैरान हूं कि वह पिछले कुछ साल से भारतीय टीम से बाहर हैं। उन्होंने भारत में (2023) शानदार विश्व कप खेला, जिसमें उन्होंने मध्यक्रम में शानदार प्रदर्शन किया था। मुझे तब लगा था कि उन्होंने वह स्थान लगभग पक्का कर लिया है। हालांकि फिर उन्हें कुछ चोट लग गई। पीठ की चोट से वह टीम से बाहर हो गए, लेकिन इस साल उनका घरेलू सत्र शानदार रहा है।’
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 07, 2025, 17:24 IST