Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 21, 2025, 07:39 IST
Samastipur News: न्यूज़ 18 की टीम सोमवार को समस्तीपुर सदर अस्पताल के दूसरे शिफ्ट के स्थिति को जानने के लिए अस्पताल में जब पहुंची तो नजरा ही कुछ और था. अस्पताल का चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी 3:00 बजे ही डॉक्टर के चें...और पढ़ें
समस्तीपुर. राज्य सरकार के मुखिया से लेकर विभाग के मंत्री तक अस्पताल की व्यवस्था में सुधार के बड़े-बड़े दावे करते नजर आते हैं. लेकिन, समस्तीपुर सदर अस्पताल की जो तस्वीर आई है, वह एक बार फिर से 12:00 बजे लेट नहीं 2:00 बजे भेंट नहीं वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है. जी हां! समस्तीपुर सदर अस्पताल में कर्मचारी और डॉक्टर अपनी ड्यूटी पूरी होने के पहले ही निकल जा रहे हैं. वहीं कई विभागों में डॉक्टर और कर्मचारियों के देर से पहुंचने के कारण मरीजों को इलाज के लिए इंतजार करना पड़ता है.
समस्तीपुर के जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल की जहां के भरोसे समस्तीपुर की 35 लाख से अधिक की आबादी है. लेकिन, इस अस्पताल के ओपीडी व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है. ओपीडी की व्यवस्था दो शिफ्ट में चलती है. न्यूज़ 18 की टीम सोमवार को समस्तीपुर सदर अस्पताल के दूसरे शिफ्ट के स्थिति को जानने के लिए अस्पताल में जब पहुंची तो नजरा ही कुछ और था. अस्पताल का चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी 3:00 बजे ही डॉक्टर के चेंबर में ताला मार रहा था, जिसे समझा जा सकता है कि ताला लगने के बाद किसी भी मरीज को नहीं देखा जाएगा.
3 बजे ही OPD में लग रहा था ताला
वहीं ओपीडी का जो समय है वह दोपहर के 3:30 से शाम के 5:00 तक है. लेकिन, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी को 3:00 बज ही कमरे में ताला लगाकर जा रहा था. ऐसे में आप समझ सकते हैं दूसरे शिफ्ट की शुरुआत भी नहीं हुई और अस्पताल के ओपीडी में ताला लटक गए. इस मामले पर जब हम समस्तीपुर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक से सवाल किया तो पहले तो वह मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश की चुप रहे, लेकिन, बाद में जब उनसे लगातार सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि ओपीडी में मरीज नहीं रहने के कारण सभी चिकित्सा इमरजेंसी वार्ड में है.
इमरजेंसी वार्ड में रियलिटी चेक करने पहुंची न्यूज़ 18
वहीं उपाधीक्षक इस बयान के बाद न्यूज़ 18 की टीम ने इमरजेंसी वार्ड में रियलिटी चेक करने पहुंचे तो वहां का नजारा कुछ और दिखा. इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉक्टर के अलावा ओपीडी के कोई भी डॉक्टर वहां मौजूद नहीं थे. तो आप समझ सकते हैं कि समस्तीपुर जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल जो मरीज के लिए उपचार के लिए बना है वह खुद एक तरह से बीमार है.
Location :
Samastipur,Samastipur,Bihar
First Published :
January 21, 2025, 07:38 IST