Agency:News18Hindi
Last Updated:February 04, 2025, 05:15 IST
Tax Saving Tips: अगर आप सैलरीड हैं तो 13.7 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर आपकी टैक्स लायबलिटी जीरो हो सकती है. इसके लिए एनपीएस निवेश करना होगा. आईटी एक्ट की धारा 80CCD(2) के तहत कर्मचारी की बेसिक सैलरी (प्लस डी...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बजट 2025 में 12 लाख रुपये की इनकम तक जीरो इनकम टैक्स का ऐलान
- सैलरीड कर्मचारी ₹13.7 लाख की सैलरी पर भी बचा सकते हैं इनकम टैक्स
- NPS कंट्रीब्यूशन और स्टैंडर्ड डिडक्शन से टैक्स में बचा सकते हैं ₹1.70 लाख
Tax Saving Tips: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट-2025 पेश किया. बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी गई है. सरकार ने घोषणा की कि 12 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. सालाना 12 लाख से ज्यादा कमाई पर स्लैब के मुताबिक टैक्स देना होगा. हालांकि, टैक्स की प्लानिंग से आप 12 लाख से ज्यादा कमाई पर भी टैक्स बचा सकते हैं. कई बार तो आपकी सैलरी पर टैक्स जीरो (Zero Tax) भी हो सकता है. अगर आपकी सालाना सैलरी 13.7 लाख रुपये है तो भी कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप कोई भी टैक्स देने से बच सकते हैं.
टैक्स एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सालाना 13.7 लाख तक की इनकम पर टैक्स जीरो करने के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में निवेश करना होगा. न्यू टैक्स रीजीम में बेसिक सैलरी (प्लस डीए) के 14 फीसदी तक के एनपीएस कंट्रिब्यूशन पर टैक्स में डिडक्शन मिलता है. यह डिडक्शन आईटी एक्ट एक्ट टेक सेक्शन 80CCD(2) के तहत मिलता है. हालांकि, यह डिडक्शन तभी मिलता है, जब नियोक्ता/कंपनी कर्मचारी को एनपीएस में निवेश की सुविधा देता है.
13.7 लाख की सालाना सैलरी पर ऐसे बचेगा टैक्स
मान लेते हैं कि किसी कर्मचारी की सालाना सैलरी 13.7 लाख रुपये है. इसमें 50 फीसदी बेसिक सैलरी 6.85 लाख रुपये है, तो 14% पर NPS कंट्रीब्यूशन 95,900 रुपये होगा. एंप्लॉयी सालाना 95,900 रुयये का कंट्रिब्यूशन एनपीएस में टैक्स डिडक्शन का दावा कर सकता है. इस अमाउंट में अगर 75,000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन जोड़ दिया जाए तो यह कुल डिडक्शन 1.70 लाख रुपये हो जाएगा. इस तरह उसे कोई टैक्स नहीं चुकाना होगा.
साल 2004 में हुई थी एनपीएस की शुरुआत
बता दें कि अगर आप भी अपने रिटायरमेंट के बाद एक बड़ा पेंशन पाना चाहते हैं तो आपके लिए नेशनल पेंशन सिस्टम एक अच्छा विकल्प हो सकता है. एनपीएस एक सरकारी स्कीम है, जो मार्केट से लिंक्ड है. एनपीएस की शुरुआत सरकार ने 2004 में की थी. इसे आम लोगों के लिए 2009 में ओपन कर दिया गया था.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 04, 2025, 05:15 IST