Dividend Stocks: वित्त वर्ष 2025-26 के लिए देश का बजट पेश होने के बाद से शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है। शनिवार को जहां भारतीय शेयर बाजार लगभग फ्लैट बंद हुआ था, वहीं सोमवार को बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। इसी बीच, कंपनियां अपनी तय तारीखों पर वित्तीय नतीजे घोषित कर रही हैं। वित्तीय नतीजों की घोषणा के साथ ही कंपनियां अपने निवेशकों के लिए बंपर डिविडेंड का भी ऐलान कर रही हैं। इसी कड़ी में दिग्गज सीमेंट कंपनी श्री सीमेंट ने भी अपने शेयरहोल्डरों के लिए मोटे डिविडेंड की घोषणा की है।
एक शेयर पर मिलेगा 50 रुपये का डिविडेंड
श्री सीमेंट लिमिटेड ने 30 जनवरी की एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था कि कंपनी के बोर्ड ने शेयरहोल्डरों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 50 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी द्वारा दिए जाने वाले इस अंतरिम डिविडेंड के लिए 5 फरवरी को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है। बुधवार, 5 फरवरी को कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रे़ड करेंगे। श्री सीमेंट ने इसके साथ ही डिविडेंड के भुगतान की तारीख का भी ऐलान कर दिया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि शेयरहोल्डरों को सोमवार, 17 फरवरी से डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा।
52 वीक हाई के करीब हैं श्री सीमेंट के शेयरों का भाव
बताते चलें कि सोमवार को श्री सीमेंट के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए थे। बीएसई पर कंपनी के शेयर 175.35 रुपये (0.64%) की बढ़त के साथ 27,520.50 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। शनिवार को कंपनी के शेयर 27,345.15 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। जिसके बाद सोमवार को ये गिरावट के साथ 26,852.10 रुपये के भाव पर खुले थे। सोमवार को कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला और ये 27,677.25 रुपये के इंट्राडे हाई से लेकर 26,846.80 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंचे। श्री सीमेंट के शेयरों का 52 वीक हाई 28,950.00 रुपये है।