Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 04, 2025, 10:01 IST
Jamui News : मामला बिहार के जमुई जिले में सामने आया है. जहां वर्दी वालों की शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कहने को तो बिहार में शराब बंदी है, शराब पीने से लेकर उसका कारोबार करना भी गैरकान...और पढ़ें
वर्दी में ही शराब पी रहा था फॉरेस्ट विभाग का अधिकारी
हाइलाइट्स
- बिहार के जमुई में वर्दीधारी शराब पार्टी करते पकड़े गए.
- वीडियो वायरल होने पर डीएफओ ने जांच के आदेश दिए.
- फॉरेस्टर अनीश कुमार और सिपाही शिव शंकर शामिल थे.
जमुई. शरीर पर पुलिस की वर्दी, कॉलर के दो बटन खुले, एक हाथ में शराब का गिलास और दूसरे हाथ में सिगरेट…सुनने पर लगता है कि यह कोई फिल्मी सीन है या किसी फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है. जहां ऐसे सीन को फिल्माया जाना है. लेकिन अगर हम आपको यह कहें कि यह पूरा मामला कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि सच है, तो आप भी अचरज में पड़ जाएंगे.
आपको बता दें कि यह पूरा मामला बिहार के जमुई जिले में सामने आया है. जहां वर्दी वालों की शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कहने को तो बिहार में शराब बंदी है, शराब पीने से लेकर उसका कारोबार करना भी गैरकानूनी है और लगातार पुलिस के द्वारा शराब कारोबारी के खिलाफ एक्शन भी लिया जाता रहता है. लेकिन उसके बावजूद भी जिले में शराब के मामले लगातार सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो जमुई जिले के झाझा से सामने आया है.
झाझा में शराब पार्टी का वीडियो आया सामने
यह पूरा मामला जमुई जिले के झाझा प्रखंड क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. जहां हाल ही में रामसर साइट्स की सूची में शामिल हुए नागी-नकटी पक्षी अभ्यारण में ड्यूटी पर तैनात एक फॉरेस्टर और एक सिपाही का शराब पार्टी का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि नागी पक्षी आश्रयणी स्थल पर तैनात फॉरेस्टर अपने दो सिपाहियों के साथ बैठकर शराब की पार्टी कर रहा है. उनकी दो अलग-अलग तस्वीर सामने आई है. एक में फॉरेस्टर अपने वर्दी में ही है, और उसने एक हाथ में शराब की गिलास जबकि दूसरे हाथ में सिगरेट पकड़ रखा है. तो वहीं दूसरे वीडियो में वह लोग जमीन पर बैठे हुए हैं और वहां ड्राई फ्रूट की प्लेट रखी है. उसके साथ ही शराब की बोतल भी वहां रखी है.
डीएफओ बोले जांच के बाद होगी कार्रवाई
वीडियो में दिख रहा फॉरेस्टर का नाम अनीश कुमार बताया जा रहा है. जबकि सिपाही शिव शंकर कुमार सहित एक अन्य जवान के साथ फॉरेस्टर अनीश कुमार बैठकर शराब पी रहे हैं. उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है तथा पूरे महकमे हड़कंप मचा हुआ है. इस बारे में जब अनीश कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने शराब नहीं पिया, बल्कि सिपाही क्वार्टर में उन्होंने केवल कोल्ड ड्रिंक पिया था.
वीडियो वायरल होने के बाद कई तरह के सवाल भी उठने लगे हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिन लोगों के ऊपर इसे रोकने का जिम्मा है, वही लोग बैठकर शराब पार्टी कर रहे हैं. इस पूरे मामले में डीएफओ तेजस जायसवाल ने कहा कि वीडियो उनको भी मिला है. उन्होंने कहा कि एक टीम गठित कर मामले की जांच कराई जाएगी. अगर इसमें पदाधिकारी दोषी पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ करवाई भी की जाएगी.
First Published :
February 04, 2025, 10:01 IST
शराबबंदी वाले बिहार में वर्दी वाले साहब छलका रहे थे जाम, फिर हो गया यह कांड...