Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 04, 2025, 09:58 IST
Chhattisgarh News: देशभर में बड़े नक्सल लीडरों की संख्या कम हो रही है. कई सीसी मेंबर मारे गए हैं. गृह मंत्रालय ने मार्च 2026 तक बड़े नक्सली लीडरों को टारगेट करने का आदेश दिया गया है
हाइलाइट्स
- छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन
- 2026 तक नक्सलियों को खत्म करने का टारगेट
- जवानों के टारगेट में नक्सलियों के बड़े नेता
श्रीनिवास नायडू
जगदलपुर. देशभर में नक्सल प्रभावित राज्यों में संगठन को चलाने वाले टॉप नक्सल लीडरों की संख्या अब धीरे-धीरे कम होती जा रही है. नक्सल संगठन का ब्रेन कहलाने वाले सेंट्रल कमेटी सदस्य और पोलित ब्यूरो की संख्या काफी कम हो गई है. लगातार नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में कई सीसी मेंबर मारे भी गए है. जानकारी मुताबिक देशभर में कुल 35 सीसी मेंबर नक्सल संगठन की बागडोर संभाल रहे थे. इसमें 4 से 5 सालों के अंदर कई सीसी मेंबरों की मौत बीमारी से हो चुकी है या मारे जा चुके है.
हालांकि अब भी कई सीसी मेंबर और पोलित ब्यूरो मेंबर के माड़ इलाके के आसपास मौजूद होने की खबर खुफिया विभाग को मिल रही है. अब इन्हें घेरने के लिए और लाल आतंक पर प्रभावी रूप से कार्रवाई करने के लिए जवानों को तैयार कर लिया गया है..
टारगेट पर बड़े नक्सली
मार्च 2026 के डेड लाइन के अंदर ही जवानों को नक्सल संगठन के बड़े लीडरों को टारगेट करने का आदेश गृह मंत्रालय से मिल चुका है. ऐसे में अब नक्सल संगठन के बड़े लीडरों का सफाया करने के लिए फोर्स पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. इधर जानकार भी मानते हैं कि नक्सली अपने सीसी मेंबरों को सेफ करने की कोशिश में लगे हुए है. हाल ही में गरियाबंद मुठभेड़ में मारे गए चलपति काफी बड़ा लीडर था. उसी ने ही कुछ साल पहले आंध्र प्रदेश में भी बड़ा हमला करने की प्लानिंग तैयार की थी.
ये भी पढ़ें: भीख दी तो हो सकती है जेल, इंदौर के बाद अब ये शहर होगा भिखारी फ्री, सख्त आदेश जारी
अब चलपति मारा गया है. ऐसे में कई बड़े नक्सल लीडर, जिन पर 1करोड़ का इनाम सरकारों ने रखा हुआ है, उन्हें बचाने के लिए नक्सल संगठन काफी परेशान नजर आ रहा है. इधर सेंट्रल कमेटी मेम्बरों के टारगेट को लेकर छत्तीसगढ़ सुरक्षा महकमा भी खासी तैयार कर रहा है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि सीसी मेंबरों की संख्या काफी हद तक कम हो गई है. अब तक सीसी मेम्बरों में रमन्ना, हरिभूषण, रामकृष्ण, कतम्म सुदर्शन की मौत बीमारियों से हो चुकी है. झारखंड पुलिस ने प्रशांत बोष और महाराष्ट्र पुलिस ने भी सीसी मेंबरों को मौत के घाट उतार दिया है. अब सीसी मेंबर चलपति भी मारा गया है. उन्होंने ये भी कहा कि अब भी माड़ इलाके और बॉडर इलाकों में 5 से 7 सीसी मेंबरों की उपस्थिति की जानकारी लगातार मिल रही है. जल्द ही इन सभी सीसी मेंबरों को घेरने जवान माड़ इलाके में ऑपरेशन शुरू कर देंगे. जल्द ही उनका भी खात्मा कर दिया जाएगा.
Location :
Bastar,Bastar,Chhattisgarh
First Published :
February 04, 2025, 09:58 IST
चलपति तो गया, अब बाकि नक्सलियों की बारी, जवानों के निशाने पर टॉप लीडर्स