Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 04, 2025, 12:28 IST
एक मास्टर साहब को सरस्वती पूजा के दौरान कुछ ऐसा खुमार चढ़ा कि वह अश्लील भोजपुरी गाने पर शराब पीकर डांस करने लगे. जब मदिरा का घूंट गले से नीचे उतरा तो वह यह भी भूल गए कि वह जिसके साथ डांस कर रहे हैं, वह उनके छात...और पढ़ें
शिक्षक का नशे में डांस करने का वीडियो हुआ वायरल
हाइलाइट्स
- जमुई में सरस्वती पूजा के दौरान मास्टर साहब का अश्लील डांस वायरल.
- शराब के नशे में धुत्त मास्टर ने छात्रों संग किया डांस.
- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग की किरकिरी.
जमुई:- वसंत पंचमी के दौरान माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर उनकी पूजा प्रारंभ हो चुकी है. पूरे राज्यभर में बड़ी धूमधाम के साथ माता सरस्वती की पूजा अर्चना की जा रही है. एक तरफ जहां छात्र-छात्राएं मां शारदा की आराधना में लीन हैं, तो वहीं जमुई जिले में एक मास्टर साहब को सरस्वती पूजा के दौरान कुछ ऐसा खुमार चढ़ा कि वह अश्लील भोजपुरी गाने पर खुद को थिरकने रखने से नहीं रोक सके. जब मदिरा का घूंट गले से नीचे उतरा, तो वह यह भी भूल गए कि वह जिसके साथ डांस कर रहे हैं वह उनके दोस्त यार नहीं, बल्कि उनके छात्र हैं. शराब के नशे में धुत्त अश्लील भोजपुरी गानों पर प्रभारी प्रधानाध्यापक के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसे लेकर तरह-तरह के प्रश्न भी उठने लगे हैं.
गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र से जुड़ा हुआ मामला
दरअसल यह पूरा मामला जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के सेवा पंचायत से जुड़ा है, जहां राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय केतरु नवादा में विद्यार्थी एवं शिक्षकों के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर उनकी पूजा अर्चना की जा रही है. बीते सोमवार को विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई और इस दौरान विद्यालय के छात्रों ने पंडाल बनाने से लेकर प्रतिमा सजाने तक का जिम्मा उठाया. इसके बाद मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर दी गई. रात को विद्यालय के शिक्षक और छात्रों ने विद्यालय में ही रुकने का प्लान बनाया और जिस जगह पूजा स्थल है, वहीं रुके रहे. बच्चों के साथ ही विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जवाहर रजक भी स्कूल में ही रुके हुए थे.
ये भी पढ़ें:- सिर्फ 30 दिनों में तैयार होती है यह फसल, आधे दाम में बेचकर भी होगा मुनाफा, सेहत के लिए फायदेमंद!
रात को भोजपुरी गाने पर किया डांस, हुआ वायरल
बताया जाता है कि इसी दौरान बीते सोमवार देर रात अश्लील भोजपुरी गाना बजाया जा रहा था. शिक्षक जवाहर रजक नशे में इतना धुत्त थे कि वो यह भी भूल गए कि वह विद्यालय परिसर में अपने बच्चों के साथ हैं. लेकिन जब भोजपुरी गाने बजे, तब वह अपने आप पर कंट्रोल नहीं कर सके और उसे पर थिरकने लगे, जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि लोकल 18 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं. लेकिन मामला सामने आने के बाद अब शिक्षा विभाग की जमकर किरकिरी भी हो रही है. एक तरफ जहां इंटरमीडिएट की परीक्षाएं चल रही हैं और विद्यार्थी पढ़ाई को लेकर काफी सजगता बरत रहे हैं. वैसे में देर रात डीजे बजाने और अश्लील भोजपुरी गाने पर डांस करने के इस मामले ने शिक्षा विभाग की किरकिरी कर दी है.
First Published :
February 04, 2025, 12:28 IST
शराब का घूंट गलाते ही टीचर साहब हो गए मदमस्त, अश्लील गानों पर जमकर लगाए ठुमके