हर माह में 2 बार एकादशी व्रत आता है, यह तिथि भगवान नारायण की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, एकादशी का व्रत करने और भगवान विष्णु की विधिपूर्वक पूजा करने से जातक के जीवन में दुख-दरिद्र खत्म हो जाते हैं और व्यक्ति को यश-वैभव की प्राप्ति होती है। ऐसे में लोग अब फरवरी महीने में आने वाले एकादशी की सही तारीख जानने के इच्छुक हैं। आइए जानते हैं कि फरवरी में कब है जया और विजया एकादशी...
कब है जया एकादशी तिथि?
दृग पंचांग के मुताबिक, माघ माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 7 फरवरी के दिन शुक्रवार को रात 9.26 मिनट पर शुरू हो रही है, जो 8 फरवरी की रात 8.15 बजे खत्म होगी। चूंकि शास्त्रों के मुताबिक हिंदू धर्म में उदयातिथि को मान्यता दी जाती है, इस कारण जया एकादशी 8 फरवरी को मनाई जाएगी। वहीं, पारण का समय 9 फरवरी की सुबह 7.04 से सुबह 9.17 के बीच है।
मान्यता है कि इस दिन जातक को पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना करनी चाहिए और ब्राह्मण को भोजन कराना चाहिए, इससे व्यक्ति क नीच योनि जैसे भूत-प्रेत, आदि बंधन से मुक्ति मिल जाती है।
कब है विजया तिथि?
हिंदू पंचांग के मुताबिक, फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 23 फरवरी को दोपहर 01.55 बजे मनाई जाएगी, इसका समापन 24 फरवरी की दोपहर 01.44 मिनट पर होगा। उदया तिथि को देखते हुए यह व्रत 24 फरवरी को मनाया जाएगा। व्रत पारण का समय 25 फरवरी की सुबह 06.50 से लेकर 09.08 तक है।
धार्मिक मान्यता के मुताबिक, इस तिथि को व्रत रखने वाले जातक की हर हाल में विजय निश्चित होती है और उसके सभी काम सफल होते हैं।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें:
माघ पूर्णिमा और शिवरात्रि के दिन को क्यों नहीं कहा जा रहा है अमृत स्नान? जानें यहां बड़ा कारण