Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 04, 2025, 07:41 IST
Jamui News: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्कूल परिसर में प्रतिमा को स्थापित किया गया है. सफेद पजामा और टीशर्ट में कमर पर गमछा बांध डांस कर रहा शख्स उसी स्कूल का हेड मास्टर है. 'लह...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- 'लहरिया लूटा हो राजा' गाने पर पूजा पंडाल के सामने थिरके हेडमास्टर
- गमछा उड़ाकर डांस करते हुए स्कूल के हेडमास्टर का वीडियो वायरल
- सरकारी स्कूल परिसर में स्थापित की गई है मां सरस्वती की प्रतिमा
जमुई. पटना समेत समेत बिहार के तमाम जिलों में सरस्वती पूजा को लेकर भक्ति का माहौल है. लोग मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर उनकी आराधना कर रहे हैं, जिससे उनकी और आसपास के लोगों की तरक्की हो. वहीं कुछ लोग वैसे भी है जो सरस्वती पूजा के माहौल को भी खुद की मस्ती करने का साधन बना लेते हैं. वैसे लोग पूजा पंडाल के पास डीजे पर बज रहे अश्लील गानों पर थिरकते नजर आ जाते हैं. एक बार फिर से ऐसी ही तस्वीर जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड इलाके से आई है, जहां विद्या के मंदिर सरकारी स्कूल में स्थापित की गई मां सरस्वती की प्रतिमा के पूजा पंडाल के आगे डीजे पर बज रहे अश्लील गाना ‘लहरिया लूट हो राजा’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं. वह भी उस स्कूल के हेड मास्टर साहब.
बताया यह भी जा रहा है कि हेड मास्टर साहब नशे में धुत थे. जी हां! गिद्धौर प्रखंड के केतरु नवादा गांव के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में स्थापित की गई मां सरस्वती के पूजा पंडाल के सामने अश्लील गाने पर थिरकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें नशे में धुत स्कूल के हेड मास्टर जवाहर रजक भी थिरकते दिख रहे हैं. वायरल वीडियो में हेडमास्टर साहब डांस करने से पहले अपने पैर हाथ भांज कर वार्मअप भी करते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्कूल परिसर में प्रतिमा को स्थापित किया गया है. सफेद पजामा और टीशर्ट में कमर पर गमछा बांध डांस कर रहा शख्स उसी स्कूल का हेड मास्टर है. हेडमास्टर साहब ‘लहरिया लूटा हो राजा’ टाइटल वाले गाने पर झूमते हुए कमर से गमछा खोल आसमान में भी उड़ाते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा 2 मिनट का यह वीडियो में यह भी दिख रहा है कि उनके साथ कुछ और लोग भी अश्लील गाने पर थिरक रहे हैं जिसमें कुछ बच्चे भी है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसे स्कूल में पढ़ने वाले छात्र भी शामिल होंगे.
वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. स्कूल परिसर में स्थापित की गई मां सरस्वती प्रतिमा के पूजा पंडाल के सामने अश्लील गाने पर डांस करने का यह वीडियो सोमवार देर शाम की बताई जा रही है.
Location :
Jamui,Jamui,Bihar
First Published :
February 04, 2025, 07:41 IST