किचन का हर सामान ₹120
बलिया: हर महिला सस्ता और अपने मन के मुताबिक सामान खरीदना पसंद करती हैं, जिसके लिए महिलाओं को काफी घूमना और भटकना पड़ता है. जिसका समाधान साल में एक बार लगने वाला ददरी मेला लेकर आया है. जी हां! ददरी में खासतौर से महिलाओं के लिए एक मीना बाजार लगता है, जो ददरी का अहम हिस्सा है. जहां एक ऐसा भी स्टॉल लगाया है, जो महिलाओं के लिए बेहद शानदार है. यह वही स्थान है. जहां से महिलाएं सबसे सस्ता किचन का हर सामान खरीद सकती हैं. आइए विस्तार से जानते हैं…
ददरी मेला के दुकानदार सद्दाम हुसैन ने कहा कि वह सीतापुर से बलिया के ददरी मेले में आए हैं. वह 10 सालों से ददरी मेले के महत्वपूर्ण मीना बाजार में खासतौर से महिलाओं के लिए कुछ खास लेकर आते हैं. इस बार वह किचन के हर एक सामान का स्टॉल लगाए हैं. जहां महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है.
जानें स्टॉल की खासियत
दुकानदार सद्दाम ने कहा कि उनकी स्टॉल की खासियत यह है कि यहां केवल 120 रुपए में किचन का एक से बढ़कर एक सामान मिल रहा है, जो महिलाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. किचन के सामान में जैसे बाल्टी, सस्पेन, हॉटपॉट, टिफिन, जग मग, टब, कल्छा, पल्टा, चौकी बेलन, चालन, कड़ाही, कद्दूकस, थर्मस, थाली, लोटा, गिलास, एक से बढ़कर एक चम्मच, भगोना जैसे तमाम सामान और बर्तन सिर्फ 120 रुपए में कोई भी आसानी से मिल सकती है.
जानें ददरी मेले में दुकान की लोकेशन
ददरी मेले के 2.0 सर्कल चौराहे से 10 कदम आगे बढ़ने पर यह दुकान दिखाई देगी. जहां से महिलाएं आसानी के साथ कम समय में अपने किचन की उपयोगी सामान खरीद सकती हैं. जहां मात्र 120 रुपए में किचन का सामान मिलता है.
Tags: Ballia news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 12:34 IST