![cummins, dividend, cummins share price, cummins dividend, cummins dividend record date, cummins divi](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
Dividend Stock: इंजन और जनरेटर बनाने वाली दिग्गज अमेरिकी कंपनी कमिंस की भारतीय यूनिट कमिंस इंडिया ने बुधवार, 5 फरवरी को अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दिए थे। कमिंस इंडिया ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने के साथ ही अपने शेयरहोल्डरों के लिए डिविडेंड की भी घोषणा की थी। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि कमिंस इंडिया के बोर्ड ने शेयरहोल्डरों के लिए डिविडेंड के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने शेयर बाजार एक्सचेंजों के साथ डिविडेंड से जुड़ी सभी डिटेल्स भी शेयर की है।
कंपनी ने फिक्स किया रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट
कमिंस इंडिया ने बताया कि कंपनी के निवेशकों को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2 रुपये की फेस वैल्यू प्रत्येक शेयर पर 18 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। ये एक अंतरिम डिविडेंड होगा। इसके साथ ही, कंपनी ने डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट की भी घोषणा कर दी है। कमिंस इंडिया ने बताया कि डिविडेंड की पेमेंट के लिए शुक्रवार, 14 फरवरी को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है। यानी अगले हफ्ते शुक्रवार को कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। कंपनी ने बताया कि निवेशकों के बैंक खाते में 3 मार्च तक डिविडेंड के पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
गुरुवार को शानदार बढ़त के साथ बंद हुए कमिंस इंडिया के शेयर
शुक्रवार को कमिंस इंडिया के शेयर शानदार बढ़त के साथ बंद हुए थे। बीएसई पर कंपनी के शेयर 44.95 रुपये (1.54%) की तेजी के साथ 2964.40 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। बुधवार को 2919.45 रुपये पर बंद हुए कंपनी के शेयर गुरुवार को बढ़त लेकर 3068.00 रुपये पर खुले थे। कल कारोबार के दौरान कमिंस इंडिया के शेयर 3075.95 रुपये के इंट्राडे हाई से लेकर 2925.55 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंचे थे। हालांकि, कंपनी के शेयर अभी भी अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे हैं। कमिंस इंडिया के शेयरों का 52 वीक हाई 4169.50 रुपये और 52 वीक लो 2373.40 रुपये है। बीएसई से मिले डेटा के मुताबिक, कमिंस इंडिया का मौजूदा मार्केट कैप 82,173.17 करोड़ रुपये है।