प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रसिद्ध राजस्थान के कोटा शहर में एक बार फिर से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, केवल 2 घंटे के अंतराल में कोटा में दो छात्र-छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा और जेईई की तैयारी कर रहे एक छात्र ने मौत को गले लगा लिया है। आपको बता दें कि बीते लंबे समय से कोटा में छात्रों की आत्महत्या के मामले लगातार सामने आते रहे हैं।
गुजरात की छात्रा ने दी जान
पुलिस के मुताबिक, गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली 24 साल की अशफा शेख नाम की छात्रा कोटा में नीट की तैयारी कर रही थी। उसने सुबह 10 बजे के करीब कोटा के जवाहर नगर में अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी के मुताबिक, अशफा ने पहले भी मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा दी थी। हालांकि, वह सफल नहीं हो सकी थी। वह फिलहाल खुद से पढ़ाई कर रही थी। पुलिस को छात्रा के कमरे से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है।
JEE अभ्यर्थी ने भी दी जान
जब पुलिस नीट छात्रा की आत्महत्या के मामले की जांच कर रही थी उसके 2 घंटे बाद महावीर नगर इलाके से जेईई की तैयारी कर रहे एक छात्र की आत्महत्या की खबर सामने आई। पुलिस के मुताबिक, असम के गुवाहाटी के रहने वाले 18 साल के छात्र ने हॉस्टल के कमरे में लोहे के एंगल से फांसी लगाकर जान दे दी। हैरानी की बात ये है कि छात्र को अगले हफ्ते ही जेईई-मेन्स की परीक्षा देनी थी। छात्र की मां उसकी देखभाल के लिए कोटा आने वाली थी, लेकिन उससे कुछ घंटे पहले ही छात्र ने अपनी जान दे दी। पुलिस को यहां भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
जनवरी में 6 आत्महत्या
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रसिद्ध राजस्थान के कोटा शहर में आत्महत्या की खबरें लगातार सामने आती रही हैं। जनवरी महीने में कोटा में अब तक 6 अभ्यर्थियों की मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, साल 2024 में कोटा शहर में आत्महत्या के ऐसे 17 मामले सामने आए थे। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढे़ं- महिला ने लगाई फांसी, परिजनों का आरोप- एंबुलेंस का दरवाजा जाम होने से गई जान
VIDEO: फायरिंग करने वाले बदमाश बने 'भीगी बिल्ली', पुलिस ने कच्छे-बनियान में भरे बाजार निकाला जुलूस