Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:January 23, 2025, 10:22 IST
Surya Shani Yuti: फरवरी में सूर्य-शनि की युति होने जा रही है. यह युति कुंभ संक्रांति के साथ ही होगी. सूर्य-शनि पिता-पुत्र तो हैं पर दोनों में मैत्री नहीं है. ऐसे में इनकी युति से नकारात्मक प्रभाव सामने आता है. ...और पढ़ें
फरवरी 2025 में एक साथ होंगे सूर्य शनि, जानें प्रभाव.
देवघर: नवग्रहों में सूर्य और शनि दोनों ही महत्वपूर्ण ग्रह है. सूर्य-शनि में पिता-पुत्र का संबंध है. इसके अलावा, सूर्य ग्रहों के राजा तो शनि न्याय के देवता हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य और शनि में मैत्री नहीं है. ऐसे में जब भी सूर्य-शनि की युति होती है तो कुछ न कुछ गड़बड़ जरूर होता है. फरवरी 2025 में कुछ ऐसा होने वाला भी है. इस माह में पिता पुत्र की युति होने वाली है. जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ना तय है. लेकिन, खासकर तीन राशियों के लिए यह समय चुनौतीपूर्ण होने जा रहे है.
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र की प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि शनि सबसे मंद गति से चलने वाले ग्रह हैं. फिलहाल, शनि कुंभ राशि में विराजमान हैं. 12 फरवरी को सूर्य भी कुंभ राशि में गोचर करने वाले हैं. इन दोनों की युति कई राशि वालों के लिए खतरनाक रहने वाली है. सूर्य को सात्विक, जबकि शनि को तामसिक और कठोर ग्रह माना जाता है. इस युति का नकारात्मक प्रभाव तो सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन तीन राशियों को खासकर सावधान रहने की जरूरत है.
वृषभ: शनि और सूर्य की युति से वृषभ राशि के ऊपर नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. आर्थिक परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं. किसी से भी कर्ज लेने से बचें. सोच समझ कर ही खर्च करें. वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखें. अन्यथा रिश्ते बिगड़ सकते हैं. प्रेम संबंध के मामलों में पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर खटास हो सकती है.
उपाय: शनिवार को मीठी चीजों का दान करें. साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करें.
सिंह: शनि और सूर्य की युति से सिंह राशि के ऊपर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. वैवाहिक जीवन में परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं. कोई भी कार्य करने से पहले सोच विचार अवश्य कर लें, अन्यथा नुकसान झेलना पड़ सकता है. किसी बात को लेकर कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. शारीरिक और मानसिक कष्ट भी झेलना पड़ सकता है.
उपाय: भगवान सूर्य को जल अर्पण कर सूर्य मंत्र का जाप करें.
कुंभ: शनि और सूर्य की युति से कुंभ राशि भी प्रभावित होगी. नए कार्य की शुरुआत बिल्कुल न करें, नुकसान उठाना पड़ सकता है. व्यापार में धन निवेश करने से पहले सोच विचार अवश्य करें, अन्यथा आर्थिक नुकसान हो सकता है. किसी को भी धन उधार न दें. पैसा फंस सकता है. अगर वाहन चलते हैं तो सावधानीपूर्वक चलाएं, दुर्घटना का योग है.
उपाय: भगवान सूर्य देव को जल अर्पण करें, हनुमान चालीसा का पाठ करें.
Location :
Deoghar,Jharkhand
First Published :
January 23, 2025, 10:22 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.