Last Updated:January 23, 2025, 15:04 IST
Araria Agriculture News: अररिया जिले के युवा कुन्दन कुमार पंजाब से मात्र 10 हजार रुपए में ऐसी मशीन खरीदकर लाए हैं, जिससे वह 8 से 10 एकड़ जमीन पर रोजाना छिड़काव कर सकते हैं. इतना ही नहीं उनका कहना है, कि इस मशीन...और पढ़ें
अररिया जिले के युवा कुन्दन कुमार
अररिया: बदलते समय के साथ अररिया के किसान भी तकनीक के सहारे अपनी आय बढ़ा रहे हैं, आज हम आपको ऐसे किसान के बारे में बताते हैं, जो पहले पंजाब में जाकर मजदूरी किया करते थे, लेकिन फिर वह पंजाब से 10 हजार रुपए में पेट्रोल से चलने वाली ऐसी मशीन लेकर आए, जिसकी वजह से कई प्रखंड के किसान उनसे संपर्क करते हैं, और वह उनके खेतों में जाकर स्प्रे करते हैं. उनका कहना है, कि इस मशीन के जरिए महीने पर 30 से 40 हजार आसानी से कमा सकते हैं. इस मशीन से रोजाना 8- 10 एकड़ जमीन पर स्प्रे कर सकते हैं.
पहले काफी मेहनत लगती थी
अररिया जिले के कुन्दन कुमार ने लोकल 18 को बताया, कि पुराने तरीके से खेती करने में काफी समय और मेहनत लगती थी. इसके अलावा, कीटनाशकों और बाकी दवाओं के छिड़काव में खर्च भी ज्यादा होता था. उन्होंने बताया, कि इस समस्या को हल करने के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लिया, और एक पेट्रोल से चलने वाली स्प्रे मशीन पंजाब से 10000 रुपए में खरीदकर लाया हूं. उन्होंने बताया कि एक दिन में लगभग 8-10 एकड़ जमीन पर रोजाना इससे स्प्रे कर सकते हैं .
पहले पंजाब में करते थे मजदूरी
वे आगे बताते हैं, कि इसमें रोजाना 1 हजार रुपए से अधिक की कमाई होती है, और महीने में लगभग 30-40 हजार रुपए इससे कमाई कर सकते हैं. हमारे गांव एवं आसपास के गांवों के किसान हमसे संपर्क करते हैं, और हम खेतों में जाकर स्प्रे करते हैं. उन्होंने बताया कि अलग-अलग अररिया जिले के भरगामा प्रखंड में आने वाली कई पंचायतों व रानीगंज प्रखंड के कई गांवों के किसान के खेतों में जाकर स्प्रे करते हैं. इससे पहले पंजाब जाकर मजदूरी का काम करते थे, लेकिन अब यहां बिहार में ही बढ़िया कमाई करते हैं.
First Published :
January 23, 2025, 15:04 IST