Agency:ए पी
Last Updated:January 23, 2025, 19:47 IST
Weather News: देश के साथ दुनिया में भी मौसम के तेवर लगातार बदल रहे हैं. अमेरिका की जंगलों में लगी आग के बाद बर्फीली तूफान ने हालत खराब कर रखी है. अब यूरोप में दशकों बाद बेहद विनाशकारी तूफान दस्तक दे रहा है.
लंदन. अमेरिका के कई हिस्सों के लोगों को मौसम के तल्ख तेवर का सामना करना पड़ रहा है. अब यूरोप की दहलीज पर प्रचंड विनाशकारी तूफान दस्तक दे रहा है. मौसम विज्ञानियों ने बताया कि अटलांटिक महासागर में उठा एयोविन तूफान 162 किलोमीटर की रफ्तार से तटवर्ती इलाकों से टकराएगा. तूफान की अधिकतम गति 100 मील तक पहुंचने की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग की मानें तो यह चक्रवाती तूफान शुक्रवार को कोस्टल एरिया से टकराएगा. इसके चलते काफी तेज रफ्तार से हवा चलेगी और मूसलाधार बारिश भी होगी. ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. इस दौरान स्थानीय लोगों को घरों में रहने और यात्राएं न करने की सलाह दी गई है. दशकों बाद ब्रिटेन, नॉर्दर्न आयरलैंड और स्कॉटलैंड को इतने प्रचंड तूफान का सामना करना पड़ेगा. मौसमी हालात को देखते हुए रेड वॉर्निंग जारी की गई है.
जानकारी के अनुसार, आयरलैंड, उत्तरी आयरलैंड और स्कॉटलैंड दशकों में सबसे प्रचंड तूफानों में से एक का सामना करने की तैयारी कर रहा है. आयरलैंड और ब्रिटेन दोनों के राष्ट्रीय मौसम विभाग ने तूफान एयोविन के प्रभाव के बारे में गुरुवार को सबसे गंभीर मौसम चेतावनी जारी की. इसके स्कॉटलैंड के उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने से पहले शुक्रवार की सुबह आयरिश तट से टकराने की संभावना जताई गई है. इस दौरान हवा की रफ्तार 161 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की आशंका है. इसे देखते हुए लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
रेड वॉर्निंग
तूफान की प्रचंडता को देखते हुए आयरलैंड के मौसम विभाग ने राष्ट्रव्यापी रेड वॉर्निंग जारी की है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि स्थानीय समय के अनुसार, आधी रात के बाद 2 से बजे से रात के 10 बजे तक तूफान की रफ्तार सबसे ज्यादा तेज रहेगी. इससे जीवन के लिए खतरा उत्पन्न हो सकता है. निचले तटवर्ती इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा होने की चेतावनी भी जारी की गई है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने नॉर्दर्न आयरलैंड के साथ ही मध्य और दक्षिण-पश्चिम स्कॉटलैंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. अलर्ट अवधि में यात्रा न करने की सलाह दी गई है. प्रचंड तूफान की वजह से सबकुछ अस्त-व्यस्त होने की आशंका जताई गई है. ब्रिटेन वेदर डिपार्टमेंट के मुख्य वैज्ञानिक पॉल गंडर्सन ने बताया कि हवा की रफ्तार 100 मील प्रति घंटे से ऊपर तक जा सकती है.
नॉर्दर्न आयरलैंड में 50 साल बाद ऐसा तूफान
मौसम विज्ञानी पॉल गंडर्सन ने बताया कि नॉर्दर्न आयरलैंड में जनवरी 1974 में 124 मील प्रति घंटे (200 किलोमीटर प्रति घंटा) वाला तूफान आया था. उस वक्त व्यापक पैमाने पर तबाही मची थी. अब 50 साल के बाद आयरलैंड में इतना विनाशकारी तूफान दस्तक दे रहा है. मौसमी परिस्थितियों को देखते हुए उत्तरी आयरलैंड में तमाम स्कूल और कॉलेज को शुक्रवार 24 जनवरी को बंद रखने का आदेश दिया गया है. मौसम विभाग की चेतावनी सुबह 7 से दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए प्रभावी रहेगा. दक्षिणी स्कॉटलैंड में सुबह 10 से शाम के पांच बजे तक अलर्ट लागू रहेगा. स्कॉटलैंड के फर्स्ट मिनिस्टर जॉन स्विनी ने कहा कि पुलिस की ओर से डू नॉट ट्रैवल (यात्रा न करें) की औपचारिक चेतावनी जारी की जाएगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 23, 2025, 19:47 IST