Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 23, 2025, 19:52 IST
Small luxurious location thought : आलीशान घर किसी का भी सपना हो सकता है. लेकिन इस सपने को पूरा करने में पैसों से लेकर कई चीजें रुकावट हैं. ऐसी ही एक रुकावट है, उस जमीन का कम या छोटा होना जहां आप घर बनवाने जा रहे हैं,...और पढ़ें
कम जमीन पर बनेगा आलीशान घर
दिल्ली. कोई भी आलीशान घर देखकर आपके दिमाग में कई ख्याल आ सकते हैं. अगर उस जैसा घर बनवाने का प्लान हो तो एक ख्याल ये भी होता ही कि आखिर ऐसा आलीशान घर बनवाने के लिए कितनी बड़ी जमीन चाहिए. सामान्य सोच है कि छोटी जमीन पर तो साधारण मकान ही बन सकता है, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है. इस बारे में लोकल 18 ने देश के जाने माने आर्किटेक्ट अतुल गुप्ता से बात की. मशहूर आर्किटेक्ट अतुल गुप्ता कहते हैं कि जमीन चाहे 100 गज की हो या 80 गज की उस पर भी आलीशान घर बनवाया जा सकता है, बस इसके लिए जरूरत है एक अच्छे डिजाइनर की, जो उस घर को अच्छे से डिजाइन कर दे.
कम जमीन पर तीन मंजिल
अतुल के अनुसार, आर्किटेक्ट जो आपके मकान के प्रमुख गेट से लेकर उसके छज्जे, उसकी दीवारें, उसकी छत इत्यादि सब कुछ डिजाइन करें. उसकी मदद से आप छोटे से छोटे मकान को भी आलीशान और खूबसूरत बना सकते हैं. आर्किटेक्ट अतुल गुप्ता कहते हैं कि कम जमीन पर तीन मंजिल का घर बनवाया जा सकता है. इसके लिए बस आपको एक अच्छे आर्किटेक्ट से सलाह लेनी होगी. उस घर का नक्शा तैयार करवाना होगा. आप अपनी जरूरतें आर्किटेक्ट को जरूर बताएं कि आपको घर किस डिजाइन का, कितना खूबसूरत और उसमें आपको क्या कुछ चाहिए. जमीन चाहे जितनी ही छोटी क्यों न हो, आर्किटेक्ट आपको खूबसूरत और आलीशान घर का नक्शा बनाकर दे देगा. अगर आप आर्किटेक्ट की सलाह लिए बिना किसी ठेकेदार से बनवाएंगे तो हो सकता है कि नक्शा बनवाने का पैसा बच जाए लेकिन आपका घर साधारण ही रहेगा.
छोटे घरों का वक्त
आर्किटेक्ट अतुल गुप्ता कहते हैं कि आने वाला वक्त छोटे घरों का है. कोई भी बड़ी जमीन लेना पसंद नहीं करेगा और अब धीरे-धीरे बड़े शहरों में जमीन कम होती जा रही है. प्रमुख शहरों और अच्छे इलाके में जमीन मिलनी मुश्किल हो गई है. यूरोप वगैरा में आपको छोटे-छोटे खूबसूरत घर देखने को मिलेंगे. ये ऐसी डिजाइन में होते हैं, जिसमें आप सब कुछ रख सकते हैं.
First Published :
January 23, 2025, 19:52 IST