Last Updated:January 23, 2025, 19:49 IST
रोहित शर्मा की घरेलू क्रिकेट में वापसी अच्छी नहीं रही. वह पहली पारी में महज 3 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई बनाम जम्मू कश्मीर मैच में पहले दिन विकेटों का पतझड़ देखने को मिला. इस मुकाबले में पहले दिन 17 विकेट गिरे. मु...और पढ़ें
नई दिल्ली. मौजूदा रणजी चैंपियन मुंबई का हाल नौसिखिए टीम के खिलाफ बेहाल है. जम्मू कश्मीर के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने वापसी की लेकिन टीम इंडिया का कप्तान पहली पारी फ्लॉप रहा. इस मुकाबले में नौसिखिए जम्मू कश्मीर की टीम ने मुंबई को 120 रन पर ढेर कर बड़ी बढ़त बना ली है. शार्दुल ठाकुर के अर्धशतक के दम पर मुंबई की टीम 100 का आंकड़ा पार करने में सफल रही. कप्तान अजिंक्य रहाणे और स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे का बल्ला भी नहीं चला. तेज गेंदबाजों की मददगार विकेट पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली टीम के लिए महंगा साबित हुआ. जवाब में जम्मू-कश्मीर ने पहले दिन स्टंप तक 7 विकेट पर 174 रन बनाकर 54 रन की बढ़त हासिल की. मैच के पहले दिन में 17 विकेट गिरे.
शार्दुल ठाकुर ने 57 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 51 रन बनाकर मुंबई को 7 विकेट पर 47 रन के स्कोर से संभालकर 100 रन के पार पहुंचाया. लगभग एक दशक के बाद रणजी ट्रॉफी में खेलने उतरे रोहित की मौजूदगी निराशाजनक साबित हुई क्योंकि वह फिर एक साधारण शॉट पर आउट हो गए. उनकी उपस्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
जम्मू-कश्मीर के उमर नजीर (41/4) की गेंद ने भारतीय कप्तान को चौंका दिया और भारतीय टेस्ट सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल के महज चार रन पर एलबीडब्ल्यू आउट होने के तुरंत बाद वह मिड-ऑफ पर पारस डोगरा को आसान कैच थमाकर पवेलियन पहुंच गए. रोहित ने गेंद को लेग साइड पर खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा छू गई जो ऑस्ट्रेलिया में ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट और पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट की दूसरी पारी में आउट होने जैसा ही था.
फिर रोहित ने पूरे दिन फील्डिंग की. जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज नबी, नजीर और युद्धवीर सिंह (31/4) ने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया. पर इसके बाद बीकेसी ग्राउंड की पिच बल्लेबाजी के लिए थोड़ी आसान हो गई. शुभम खजूरिया (53) और आबिद मुश्ताक के 44 रन की बदौलत जम्मू-कश्मीर ने स्टंप तक सात विकेट पर 174 रन का स्कोर बनाया. भले ही मुंबई के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट झटके लेकिन खजूरिया ने जीवनदान का फायदा उठाकर अर्धशतक जड़ा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 23, 2025, 19:49 IST