Agency:News18India
Last Updated:January 23, 2025, 20:02 IST
संजू सैमसन ने इंग्लैंड के गेंदबाज गस एटकिंसन के दूसरे ओवर में 6 गेंदों में 22 रन बनाए. संजू से 22 रन बनाकर भारत के कप्तान रोहित और धवन का भी रिकार्ड तोड़ दिया हैं.
नई दिल्ली. भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 7 विकेट से जीत लिया. इस मैच की दूसरी इनिंग मे भारत के ओपनर ने जबरदस्त शुरुआत की. भारत के ओपनर संजू सैमसन ने टीम को तगड़ी शुरुआत दी लेकिन वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. इंग्लैंड के तरफ से पहला ओवर फेंकने जोफ्रा आर्चर आए और उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. लेकिन दूसरे ओवर में संजू ने धमाका कर दिया और गस एटकिंसन को बुरी तरह से धो दिया. इतना ही नहीं सैमसन ने इतने रन बना डाला की उन्होंने रोहित शर्मा और शिखर धवन का रिकार्ड भी तोड़ दिया.
कप्तान बटलर ने गस एटकिंसन को दूसरा ओवर दिया. इस ओवर में बल्लेबाजी छोर पर संजू सैमसन थे. उन्होंने पहली और दूसरी गेंद पर लगातार बेहतरीन 2 चौके लगाए. तीसरे बॉल पर संजू एक भी रन बनाने में नाकाम रहे. इसके बाद चौथे गेंद में उन्होंने कवर्स के ऊपर से छक्का लगाया और पंचवी और छठी गेंद पर लगातार 2 चौके लगाए.
गस एटकिंसन को एक ओवर में 22 रन बनाने के बाद संजू सैमसन ने एक रिकार्ड तोड़ दिया हैं. उन्होंने भारत की तरफ से दूसरे ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा और शिखर धवन के नाम पर दर्ज था. रोहित शर्मा ने 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे ओवर में 16 रन बनाए वहीं शिखर धवन ने 2019 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे ओवर में 16 रन ही बनाए थे. संजू ने 22 रन बनाकर इन दोनों को पीछे छोड़ दिया हैं.
टी20 मैच में दूसरे ओवर में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन
22 रन-संजू सैमसन बनाम इंग्लैंड (2024)
16 रन- रोहित शर्मा बनाम बांग्लादेश(2018)
16 रन- शिखर धवन बनाम न्यूज़ीलैंड (2019)
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 23, 2025, 20:02 IST