Last Updated:January 23, 2025, 15:09 IST
Namaskar Benefits: हाथ जोड़कर नमस्कार करना केवल एक परंपरा नहीं बल्कि एक विज्ञान है. इसके धार्मिक, वैज्ञानिक और सामाजिक फायदे हैं. इसलिए हमें इस प्राचीन परंपरा को अपनाना चाहिए और इसके महत्व को समझना चाहिए.
Bhartiya Sanskriti Mein Namaskar: भारतीय संस्कृति में ‘नमस्कार’ एक अभिन्न अंग है. यह केवल एक अभिवादन नहीं, बल्कि सम्मान, श्रद्धा और शुभकामनाओं का प्रतीक है. हाथ जोड़कर नमस्कार करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है और इसके पीछे गहरे धार्मिक, वैज्ञानिक और सामाजिक कारण छिपे हैं. आइए आज हम आपको हाथ जोड़कर नमस्कार करने के कुछ ऐसे फायदे बताएंगे जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
धार्मिक महत्व:
धर्मग्रंथों में नमस्कार को एक पवित्र क्रिया माना गया है. ऐसा माना जाता है कि जब हम हाथ जोड़कर नमस्कार करते हैं, तो हम सामने वाले व्यक्ति के भीतर मौजूद आत्मा का सम्मान करते हैं. यह भाव ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ की भावना को भी दर्शाता है जिसका अर्थ है ‘पूरी दुनिया एक परिवार है. नमस्कार करने से हमारे भीतर विनम्रता और समभाव का विकास होता है.
ये भी पढ़ें: 28 या 29 जनवरी, कब है मौनी अमावस्या? मुहूर्त में ही करें स्नान-दान, तभी होगा पुण्य लाभ, जानें सब
वैज्ञानिक फायदे:
एकाग्रता और स्मरण शक्ति में वृद्धि: जब हम हाथ जोड़कर नमस्कार करते हैं तो हमारी उंगलियों के टिप्स पर दबाव पड़ता है. यह एक्यूप्रेशर की तरह काम करता है, जिसका सीधा संबंध हमारी आंख, कान और दिमाग से होता है. इससे एकाग्रता और स्मरण शक्ति बढ़ती है.
ब्लड सर्कुलेशन में सुधार: नमस्कार करने से हमारे शरीर में ऊर्जा का संचार होता है और ब्लड सर्कुलेशन सुचारू रूप से चलता है.
तनाव और क्रोध नियंत्रण: जब हम किसी को नमस्कार करते हैं तो हमारे मन में शांति और सकारात्मकता का भाव उत्पन्न होता है जिससे तनाव और क्रोध को नियंत्रित करने में मदद मिलती है.
सकारात्मक ऊर्जा का संचार: नमस्कार करने से हमारे आस-पास एक सकारात्मक माहौल बनता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
सामाजिक फायदे:
सम्मान और आदर का प्रतीक: नमस्कार करना सामने वाले व्यक्ति के प्रति सम्मान और आदर व्यक्त करने का एक सुंदर तरीका है.
संबंधों में मधुरता: नमस्कार करने से संबंधों में मधुरता और सौहार्द बढ़ता है.
सामंजस्य और एकता: यह समाज में सामंजस्य और एकता की भावना को बढ़ावा देता है.
First Published :
January 23, 2025, 15:09 IST