Fact Check: अरविंद केजरीवाल ने की CM आतिशी की आलोचना? जानें क्या है इस वीडियो की सच्चाई

4 hours ago 1
fact check Image Source : PTI फैक्ट चेक

Originally Fact Checked by PTI: सोशल मीडिया पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक वीडियो वायरल हो रहा है। यूजर्स वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि केजरीवाल ने एक भाषण के दौरान साफ-साफ कह रहे हैं कि उनकी अनुपस्थिति में मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने कोई काम नहीं किया। हालांकि पीटीआई फैक्ट चेक की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। जांच में यह पता चला कि यूजर्स केजरीवाल के वीडियो के कुछ हिस्से को शेयर कर रहे हैं। यदि आप पूरा वीडियो सुनेंगे तो यह स्पष्ट होगा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के विश्वास नगर से बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा की आलोचना करते हुए कह रहे हैं कि उन्होंने 10 सालों में अपनी विधानसभा में कोई काम नहीं किया।

दावा:

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने 21 जनवरी 2025 को एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “यानी केजरीवाल साफ-साफ यह कह रहे हैं कि मेरी अनुपस्थिति में मुख्यमंत्री अतिशी मारलेना ने कोई काम नहीं किया अतिसी मारलेना निकम्मी है दिल्ली की पूरी सरकार निकम्मी है, फिर जब केजरीवाल खुद स्वीकार कर रहे हैं कि आम आदमी पार्टी काम नहीं कर सकती तब दिल्ली वालों को आम आदमी पार्टी को वोट नहीं देना चाहिए।” पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

Image Source : PTI

फैक्ट चेक

वहीं, एक अन्य यूजर ने 20 जनवरी 2025 को समान दावे के साथ वीडियो को शेयर किया है। पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

Image Source : PTI

फैक्ट चेक

पड़ताल:

दावे का सच जानने के लिए  पीटीआई फैक्ट डेस्क ने  वायरल तस्वीर को गूगल लेंस के जरिए रिवर्स इमेज सर्च किया। जहां हमें ‘ABP’ न्यूज की हिंदी वेबसाइट पर  20 जनवरी 2025 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। जिसमें वायरल वीडियो का विजुअल था। ‘ABP’  न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की विश्वासनगर विधानसभा में 20 जनवरी को भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं। रिपोर्ट का लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

Image Source : PTI

फैक्ट चेक

‘ABP’ न्यूज की रिपोर्ट के आधार पर हमनें आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगाला, जहां हमें 20 जनवरी 2025 को AAP के यूट्यूब पर पब्लिश वायरल वीडियो का मूल वीडियो मिला। वीडियो का लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

Image Source : PTI

फैक्ट चेक

वीडियो के शीर्षक में लिखा था, “Arvind Kejriwal की दिल्ली के Vishwas Nagar में जनसभा | Delhi Elections 2025”  करीब 29 मिनट के वीडियो में केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा हैं। वीडियो के  21 मिनट पर केजरीवाल विश्वास नगर से बीजेपी विधायक पर निशाना साधते हुए कहते है, “पिछली बार आप लोगों से एक गलती हो गई। पूरी दिल्ली में 70 में से 62 सीट हमको मिलीं, आठ सीटों पर गलती हो गई।  विश्वास नगर से भी गलती हो गई। आपने विश्वास नगर में उनकी (बीजेपी) पार्टी का एमएलए बना दिया, उन्होंने ( ओम प्रकाश शर्मा) दस साल हमसें खूब लड़ाई करी पर काम एक भी नहीं किया। गलत तो नहीं कह रहा?”

इसके बाद वायरल वीडियो वाला हिस्सा आता है जिसको यूजर्स शेयर कर रहे है जिसमें केजरीवाल बोलते हैं, अभी मुझे पता चला, हर कॉलोनी में पानी की समस्या है...है कि नहीं? हर कॉलोनी में सीवर की समस्या है...है कि नहीं? सड़कें टूटी पड़ी हैं...है कि नहीं? चारों तरफ गंदगी ही गंदगी है...है कि नहीं?”

मूल वीडियो को पूरा सुनने के बाद हमारी पड़ताल में स्पष्ट हो गया केजरीवाल दिल्ली सरकार के कामों की नहीं, बल्कि विश्वासनगर के कामों की खामियां गिनवा रहे हैं।

पड़ताल के अंत में हमें अरविंद केजरीवाल का एक्स अकाउंट मिला, वहां पर वायरल क्लिप का मूल वीडियो था।  21 मिनट पर वायरल क्लिप का हिस्सा मिल गया, जिसको सुनने के स्पष्ट हो गया केजरीवाल विश्वासनगर के ओम प्रकाश शर्मा  के कामों की आलचोना कर रहे हैं। न कि दिल्ली सरकार के कामों की। पोस्ट का लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

Image Source : PTI

फैक्ट चेक

हमारी जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। यूजर्स केजरीवाल के वीडियो के कुछ हिस्से को शेयर कर रहे हैं। यदि आप पूरा वीडियो सुनेंगे तो यह स्पष्ट होगा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के विश्वास नगर से बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा की आलोचना करते हुए कह रहे हैं कि उन्होंने 10 सालों में अपनी विधानसभा में कोई काम नहीं किया।

दावा

केजरीवाल ने माना की दिल्ली की सीएम आतिशी ने उनकी अनुपस्थिति में कोई काम नहीं किया।

तथ्य

पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ।

निष्कर्ष

हमारी जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। यूजर्स केजरीवाल के वीडियो के कुछ हिस्से को शेयर कर रहे हैं। यदि आप पूरा वीडियो सुनेंगे तो यह स्पष्ट होगा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के विश्वास नगर से बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा की आलोचना करते हुए कह रहे हैं कि उन्होंने 10 सालों में अपनी विधानसभा में कोई काम नहीं किया।

(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रूप से PTI News द्वारा किया गया है, जिसे Shakti Collective की मदद से India TV ने पुन: प्रकाशित किया है)

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article