Agency:News18India
Last Updated:January 23, 2025, 15:00 IST
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें मार्को यानसन का इंटरव्यू लेने वाले दो शख्स उनके अगल-बगल कुर्सी पर खड़े नजर आए.
नई दिल्ली. क्रिकेट में फनी मोमेंट्स हम कई बार देखते हैं. कभी बल्लेबाज के शॉट खेलते समय उनके हाथ से बैट छूट जाता है तो कभी 2 फील्डर्स के बीच में गेंद गिर जाती है और फील्डर्स देखते रह जाते हैं. इन दिनों साउथ अफ्रीका में एसए20 मैच खेला जा रहा हैं. इस लीग में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसन सनराइजर्ज ईस्टर्न केप में खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
सनराइजर्ज ईस्टर्न केप और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच मुकाबले में मार्को यानसन ने शानदार गेंदबाजी की. शानदार गेंदबाजी के चलते उन्हे प्रजेंटर ने बात करने के लिए बुलाया. लेकिन ऐसा देखा गया की प्रजेंटर कुर्सी पर चढ़ कर यानसन से बात कर रहे थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मार्को यानसन की लंबाई करीब 6 फुट 10 इंच है. ऐसे में नॉर्मल हाइट वाले इंसान को यानसन का इंटरव्यू लेने में मुश्किल होती है. इस मुश्किल से छुटकारा पाने के लिए प्रजेंटर ने कुर्सी का सहारा लिया, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि 6 फुट 10 इंच के मार्को यानसन बीच में खड़े हैं, जबकि उनके दोनों तरफ प्रजेंटर माइक पकड़े हुए नजर आ रहे हैं.
प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में मार्को यानसन ने 4 विकेट झटके. यानसन ने 4 ओवर में 3.20 की ईकानमी से सिर्फ 13 रन खर्च किए. यानसन की शानदार गेंदबाजी के चलते सनराइजर्स ईस्टर्न केप को जीत मिली.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 23, 2025, 15:00 IST