Agency:Local18
Last Updated:January 23, 2025, 15:05 IST
5 Lakh Gir Calves: बोटाद के पशुपालक संजय राठौड़ के पास गिर नस्ल का नंदी है. गर्भाधान के लिए डॉक्टर इसके वीर्य (सीमेन) का उपयोग करते हैं. पशुपालक से लोग इस नंदी को साढ़े पांच लाख रुपये में खरीदना चाहते हैं.
बोटाद: कई किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन का बिजनेस भी कर रहे हैं क्योंकि पशुपालन से भी अच्छी कमाई हो सकती है. पशुपालन में गाय-भैंस ही नहीं, बल्कि नंदी या बछड़े जैसे नर पशु भी अच्छी कमाई करा सकते हैं. यह बात बोटाद के एक पशुपालक ने साबित कर दी है.
नंदी के सीमेन की अन्य राज्यों में भी मांग
बता दें कि बोटाद के गढ़ड़ा के ढसा गांव में रहने वाले 30 वर्षीय संजयभाई राठौड़ पिछले पांच साल से पशुपालन के बिजनेस से जुड़े हुए हैं. पशुपालन के बिजनेस से वे आर्थिक रूप से सशक्त बने हैं. इसका कारण उनके पास मौजूद श्वेत कपिला असली गिर नस्ल का महंगा नंदी है.
लोकल 18 से बात करते हुए पशुपालक संजय राठौड़ ने बताया कि हमारे पास श्वेत कपिला गिर गाय की नस्ल का नंदी है. यह लगभग किसी के पास नहीं होता. इसलिए इसकी मांग बहुत ज्यादा है. मेरे पास जो नंदी है, उसकी वर्तमान बाजार कीमत 5,51,000 रुपये है. इसके नाक से लेकर पूंछ तक सभी अंग सफेद हैं. इसलिए इसे श्वेत कपिला नंदी कहा जाता है.
संजयभाई राठौड़ ने आगे बताया कि मेरा एक डॉक्टर मित्र है. वह इस नंदी का सीमेन ले जाता है और गर्भाधान (fertilisation) में इसका उपयोग करता है. पूरे भारत में जो भी पशुपालक अच्छी नस्ल के बछड़े पैदा करना चाहते हैं, वे हमारे नंदी का सीमेन ऑर्डर करके मंगाते हैं. इसलिए सीमेन की बिक्री से भी अच्छी कमाई होती है. अन्य पशुपालक इसे साढ़े 5 लाख से भी ज्यादा कीमत देकर खरीदना चाहते हैं.
संजयभाई राठौड़ ने बताया कि इस नंदी की बहुत अच्छी तरह से देखभाल करनी पड़ती है. हम नंदी को तीन बार खाना, चारा, दाना आदि देते हैं. साथ ही पशु चिकित्सक से उसका समय-समय पर चेकअप भी कराते हैं.
First Published :
January 23, 2025, 15:05 IST
साढ़े 5 लाख का है ये नंदी, अपने सीमन से मालिक को बना रहा मालामाल