Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:January 23, 2025, 19:40 IST
Best Mileage Bike : आज के समय में जब तेल की कीमत आसमान छू रही है तो ऐसे में गाड़ी खरीदते समय हम माइलेज को ध्यान में रखकर ही गाड़ी खरीदते हैं. आपके इसी काम को आसान करने के लिए हमने यह पता लगा लिया है कि पूरे मार...और पढ़ें
बाइक की पूरी जानकारी देते सेल्स मैनेजर रंजीत
कोडरमा. वाहनों में उपयोग होने वाले ईंधन की बढ़ती कीमतों से राहत पाने के लिए लोग अक्सर बाजार में विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनियों के द्वारा पेश की गई किफायती और अधिक माइलेज वाली वाहन की तलाश करते हैं. हालांकि, अब आपको ऑटोमोबाइल शोरूम कंपनियों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है. हम आपको यहां आपके बजट में फिट होने वाली दो पहिया बाइक की पूरी जानकारी दे रहे हैं जो माइलेज के मामले में भी काफी दमदार है.
एक लीटर में 80 किलोमीटर
झुमरी तिलैया के बाईपास रोड स्थित पचीसिया टीवीएस शोरूम के सेल्स मैनेजर रंजीत कुमार ने बताया कि टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक कम बजट और बेहतर माइलेज के मामले में लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. उन्होंने बताया कि गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 61 हजार है. टैक्स समेत अन्य जरूरी कागजात, इंश्योरेंस, टैक्स आदि का भुगतान करने के बाद गाड़ी की कुल कीमत 75-76 हजार रुपए तक पहुंच जाती है. कंपनी के द्वारा 110 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज का दावा किया जाता है. लेकिन कोडरमा में ट्रैफिक और रोड की स्थिति के आधार पर 80 किलोमीटर प्रति लीटर से अधिक का ही माइलेज लोगों को मिलता है.
फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी बनाती है खास
उन्होंने बताया कि इस बाइक में 110 सीसी की ड्यूरा लाइफ इंजन है. जिसे लोग सालों तक टेंशन फ्री होकर चला सकते हैं. प्रीमियम 3डी लोगो, नए ग्राफिक्स के साथ स्टाइलिश डेटाइम रनिंग लाइट लोगों को आकर्षित करती है. उन्होंने बताया कि यह बाइक फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी पर काम करती है. जिसकी वजह से दूसरे बाइक के मुकाबले यह 15% अधिक माइलेज देती है. उन्होंने बताया कि शोरूम से लोग बेहतर सिविल स्कोर होने पर मात्र ₹5000 के डाउन पेमेंट पर नई चमचमाती बाइक को अपने घर ले जा सकते हैं.
Location :
Kodarma,Jharkhand
First Published :
January 23, 2025, 19:40 IST