Agency:News18Hindi
Last Updated:January 23, 2025, 19:40 IST
Gold Price Today: सोने ने गुरुवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इसी के साथ यह अपने अब तक के ऑल टाइम हाई पर आ गया. यह 7वां दिन है जब सोने में लगातार तेजी आई है.
Sona-Chandi Ke Bhav: सोने ने गुरुवार को ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बना दिया. इसमें 170 रुपये की तेजी आई. इसके साथ ही यह अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, पॉजिटिव ग्लोबल ट्रेंड के चलते यह बढ़ोतरी हुई है.
दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतें 170 रुपये बढ़कर 82,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं. बुधवार को सोने की कीमत 82,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. पिछले एक साल में सोने की कीमत 20,180 रुपये या 32.17 फीसदी बढ़कर 82,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जो 23 फरवरी, 2024 को 62,720 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.
लगातार सातवें सत्र में बढ़त दर्ज करते हुए 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 170 रुपये बढ़कर 82,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 82,330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत पिछले सात कारोबारी सत्रों में 2,320 रुपये बढ़ी है.
चांदी की कीमतों में गिरावट
हालांकि, चांदी की कीमतें 500 रुपये गिरकर 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं, जो बुधवार को 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट – कमोडिटीज, सौमिल गांधी ने कहा, “गुरुवार को सोने की कीमतें स्थिर से नकारात्मक रहीं, क्योंकि अमेरिकी डॉलर और ट्रेजरी यील्ड्स में सुधार हुआ. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स और ट्रेजरी यील्ड्स पिछले सत्र में सकारात्मक बंद होने के बाद बढ़े, जिससे सोने की कीमतों में और बढ़ोतरी पर रोक लगी और गुरुवार को कुछ बिकवाली हुई.”
ट्रंप के बयान का असर
ऑग्मोंट के रिसर्च हेड रेनीशा चैनानी के अनुसार, सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के कगार पर है और अगले एक-दो दिनों में ऐसा कर सकता है. नव-निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ पर दिए गए बयान इस तेजी को बढ़ावा दे रहे हैं. चैनानी ने आगे कहा, “ट्रंप ने घोषणा की कि उनकी सरकार कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी टैक्स लगाने पर विचार कर रही है.”
मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान
बता दें कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 23, 2025, 19:40 IST