Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 23, 2025, 15:10 IST
Kasmard-Plant Health Benefits: कासमर्द का पौधा शरीर के लिए काफी उपयोगी होता है. यह पुरानी से पुरानी खांसी को ठीक करने के लिए रामबाण औषधि है. इसके अलावा यह गले के सूजन, घाव, बुखार में भी काफी कारगर माना जाता है...और पढ़ें
झाड़ी की तरह दिखाई देने वाला यह पौधा बड़ा है गुणकारी कई बीमारियों में है असरदार
अंकुर सैनी/सहारनपुर: कुछ लोग खांसी की समस्या से काफी परेशान रहते हैं, जिसके कारण उनको डॉक्टर के कई चेकअप से गुजरना पड़ता है और मेडिसिन का सहारा लेना पड़ता है. आयुर्वेद में एक पौधा खांसी सहित अन्य बीमारियों के लिए रामबाण का काम करता है. कासमर्द एक जड़ी-बूटी है, जिसके कई औषधीय फ़ायदे हैं, यह पूरे भारत में पाया जाता है. कासमर्द के कई फ़ायदे हैं. कासमर्द एक झाड़ीनुमा पौधा होता है, जो वर्षा-ऋतु में खाली भूमि व कूड़े करकट में अपने आप उग जाता है. इसका एक और भेद पाया जाता है, जिसे काली कसौंदी कहते हैं. इसकी शाखाएं कृष्णाभ बैंगनी आभा लिए होती हैं. जबकि इसके फूल पीले होते हैं. इससे कस्तूरी जैसी गंध आती है. कासमर्द के पौधे का आयुर्वेद की विभिन्न दवाइयों में इस्तेमाल किया जाता है. कासमर्द खांसी के साथ-साथ गले की सूजन, सांस की नली की सूजन, पेट में पानी भरने, बुखार, कासमर्द के एंटीऑक्सीडेंट गुणों से घाव भरने में भी मदद मिलती है.
खांसी के साथ-साथ कई बीमारियों को करता है खत्म
आयुर्वेद डॉक्टर हर्ष ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि सबसे पहले तो उसके नाम से ही स्पष्ट हो रहा है कि कासमर्द यानी कि जो कास का मर्दन करे खांसी को खत्म करे. कास का मर्दन करने वाला पौधा खांसी के साथ-साथ श्वास रोग में, गले की सूजन में, सांस की नली की सूजन में, गले में जमा बलगम में यानी की सांस की हर बीमारी में काम करता है. इसके साथ-साथ कासमर्द पौधा बुखार में भी बहुत अच्छा काम करता है. कासमर्द पौधे की पत्तियों का रस निकालकर जब किसी व्यक्ति को पिलाया जाता है, तो वह पेट के रोगों में बहुत अच्छा काम करता है. जब पेट में पानी भर जाता है, तब भी कासमर्द पौधे का बहुत अच्छा रोल रहता है. वहीं अगर किसी व्यक्ति के घाव हो जाता है, तो कासमर्द पौधे की पत्तियों का रस निकालकर लगाने से घाव जल्दी भर जाता है. तो इस तरीके से कासमर्द पौधा सांस की बीमारियों में, बुखार में, घाव में बहुत उपयोगी होता है. डॉ हर्ष बताते हैं कि कासमर्द का पौधा बरसात के मौसम में विभिन्न स्थानों पर लगा हुआ मिल जाता है. यह एक झाड़ी नुमा पीले फूलों वाला पौधा होता है, जिसका आयुर्वेद में काफी अधिक इस्तेमाल किया जाता है.
Location :
Saharanpur,Uttar Pradesh
First Published :
January 23, 2025, 15:10 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.