Agency:News18 Haryana
Last Updated:January 23, 2025, 15:13 IST
फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी में सड़कों की बदहाल स्थिति और सीवर के गंदे पानी से लोग परेशान हैं. श्रद्धालुओं को चामुंडा देवी मंदिर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द समाधान ...और पढ़ें
गंदे पानी और टूटी सड़कों से लोग परेशान.
फरीदाबाद: फरीदाबाद में जवाहर कॉलोनी के वार्ड नंबर 9 में लोगों का जीना बहुत मुश्किल हो रहा है. यहां की सड़कों की हालत बेहद खराब है और सीवर का पानी लगातार सड़कों पर बह रहा है. इस इलाके में स्थित चामुंडा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में भक्तों को मजबूरन गंदे पानी से होकर मंदिर जाना पड़ता है.
स्थानीय निवासियों के मुताबिक यह समस्या कोई नई नहीं है, बल्कि पिछले 2-3 सालों से बनी हुई है. यहां की निवासी सत्या देवी ने बताया कि कई बार प्रशासन से शिकायत की गई. लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. चुनाव के समय नेताओं ने वादा किया था कि जल्द ही सड़क और सीवर की समस्या को दूर कर दिया जाएगा. लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगर काम नहीं हुआ तो आने वाले चुनाव में वे वोट नहीं देंगे.
टूटी हुई सड़कों पर फिसलकर गिर जाते हैं लोग
इसी गली की निवासी मंजीत कौर ने बताया कि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. टूटी हुई सड़कों और गंदे पानी के कारण लोग फिसलकर गिर जाते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव से पहले कुछ गलियों का निर्माण हुआ था, लेकिन हमारी गली की हालत जस की तस बनी हुई है. बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है. सर्दियों के मौसम में हालात और भी बिगड़ गए हैं. बच्चे और बुजुर्गों के लिए निकलना मुश्किल हो गया है.
गंदे पानी से होकर जाना पड़ता है मंदिर
स्थानीय निवासी सीमा ने बताया कि सीवर ओवरफ्लो की समस्या इतनी पुरानी हो चुकी है. अब लोग प्रशासन से उम्मीद भी छोड़ चुके हैं. उन्होंने कहा कि मंदिर के सामने गंदे पानी में होकर जाना बहुत ही कष्टदायक है. आए दिन कोई न कोई गिरता रहता है. सीमा ने प्रशासन से गुजारिश करते हुए कहा कि इस समस्या का जल्द समाधान किया जाए.
स्थानीय विधायक के प्रति लोगों ने जाहिए की नाराजगी
अजय कुमार ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हमने कई बार शिकायत दर्ज करवाई है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. चुनाव के समय बीजेपी के विधायक ने बड़े- बड़े वादे किए थे. लेकिन अब कोई सुध लेने वाला नहीं है. ऐसे में अगर कोई हादसा होता है तो इसके लिए बीजेपी सरकार जिम्मेदार होगी. लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत की जाए और सीवर की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए.
Location :
Faridabad,Haryana
First Published :
January 23, 2025, 15:13 IST