Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 23, 2025, 20:10 IST
Rules for Vehicle Modification: बाइक को स्टाइलिश दिखाने के लिए उसमें बदलाव करते हैं तो आप कार्रवाई के जद में आ सकते है. सबसे अधिक मॉडिफाईड सायलेंसर के मामले आ रहे हैं. नियम के मुताबिक बाइक या कार मॉडिफिकेशन आप ...और पढ़ें
पटना. अगर आप भी सड़कों पर स्टाइल दिखाने के लिए अपनी गाड़ियों को मॉडिफाई कराते हैं या ऐसी योजना बना रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइए. पटना पुलिस ऐसे बाइक या किसी भी प्रकार के वाहनों पर कारवाई करने वाली है. इसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. दरअसल, वाहन कंपनियां नियमों के अनुसार गाड़ियों का निर्माण करती है.
लेकिन, कुछ लोग अपनी बाइक को स्टाइलिश दिखाने के लिए उसमें बदलाव कर देते हैं. यह कानून के खिलाफ है. साथ ही लोगों के लिए बेहद खतरनाक भी साबित हो सकता है. मॉडिफाई किए गए दर्जनों गाड़ियों पर कार्रवाई हो चुकी है.
मॉडिफाईड सायलेंसर के आ रहे ज्यादा मामले
पटना के मरीन ड्राइव सहित कई इलाकों में युवा स्टंटबाजी करते पाए जाते हैं. कई रील भी सोशल मीडिया पर वायरल होती है. चंद व्यूज और लाइक के चक्कर में युवा बेहद खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई देते हैं. ऐसे कई स्टंटबाजों पर लगातार कार्रवाई की जाती रही है. इसमें सबसे ज्यादा मामले मॉडिफाईड सायलेंसर के आते हैं. कंपनी की ओर से जो सायलेंसर लगाए जाते हैं, वो निर्धारित डेसिबल में ही आवाज देता है, जिससे किसी को परेशानी ना हो. लेकिन, मॉडिफाईड सायलेंसर तेज आवाज करता है. ऐसे कानफाड़ू सायलेंसर आम लोगों के लिए बेहद खतरनाक है. ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि मॉडिफाईड सायलेंसर लगाने वाले बाइक चालकों के विरुद्ध सख्ती बरती जा रही है. साथ ही ट्रैफिक पुलिस स्टंटबाजों और लहरिया कट बाइकर्स पर लगातार कार्रवाई कर रही है.
क्या कहता है नियम
मोटर वाहन एक्ट के अनुसार आप अपने वाहनों के साथ छेड़छाड़ या उसे मॉडिफाई नहीं करवा सकते हैं. बाइक हो या कार, उसका रंग बदलना, डिजाइन में बदलाव करना या किसी प्रकार के छेड़छाड़ करने पर प्रत्येक छेड़छाड़ पांच हजार रुपये जुर्माना लगेगा. वाहनों में कोई भी बदलाव करना है तो, इसके लिए परिवहन कार्यालय से अनुमति लेनी होगी. बिना अनुमति डिजाइन बदलने पर गिरफ्तारी के साथ ही जेल भेजने का भी प्रविधान है.
मॉडिफिकेशन के लिए क्या करें
अगर आप अपनी कार या बाइक में किसी प्रकार के मॉडिफाई या बदलाव करना चाहते हैं तो, इसके लिए परिवहन कार्यालय से अनुमति लेनी होगी. किसी भी मॉडिफिकेशन से पहले बीमा कंपनी और ट्रैफिक नियमों की जांच कर लें. ऐसी मॉडिफिकेशन नहीं कराएं, जिससे बाइक की परफॉर्मेंस और पर्यावरण को नुकसान पहुंचे.
First Published :
January 23, 2025, 20:10 IST