Last Updated:January 23, 2025, 10:30 IST
Broken Heart Symptoms: ब्रोकन हार्ट का मतलब दिल का टूटना होता है. एक तरह से इसमें दिल के मसल्स कमजोर होने लगते हैं. इसके कई कारण होते हैं.
हाइलाइट्स
- ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम में दिल के मसल्स कमजोर हो जाते हैं.
- तनाव और भावनात्मक झटके से ब्रोकन हार्ट हो सकता है.
- यह स्थिति अस्थायी होती है, लेकिन लंबे तनाव से स्थायी नुकसान हो सकता है.
Broken Heart Symptoms: अक्सर आपने सुना होगा कि दिल टूट गया. दिल टूट गया का अंग्रेजी अनुवाद ब्रोकन हार्ट तो होता है लेकिन ब्रोकन हार्ट इससे और ज्यादा है. किसी के साथ गहरे प्यार में उतरने के बाद जब ब्रेकअप होता है तो भावनाओं के ज्वार में भी ब्रोकन हार्ट की बीमारी हो सकती है लेकिन इसके सिर्फ यही कारण नहीं है बल्कि कई वजहों से ब्रोकन हार्ट की बीमारी हो सकती है. मुख्य रूप से इसमें दिल के मसल्स कमजोर होने लगते हैं. इसे मेडिकल भाषा में तोकोतसुबो कार्डियोमायोपैथी कहा जाता है. जब बहुत ज्यादा तनाव के कारण दिल पर बहुत ज्यादा दबाव पड़े तो टेंपररी यह बीमारी होती है.
ब्रोकन हार्ट क्या है
टीओआई में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. ब्रजेश कुमार मिश्र कहते हैं कि जब किसी व्यक्ति पर बहुत ज्यादा तनाव आता है तो उस तनाव के पैदा हुए केमिकल के असर को कम करने के लिए एड्रीनलीन और नॉन एड्रीनलीन हार्मोन रिलीज होता है. लेकिन इन हार्मोन के ज्यादा बनने से हार्ट खुद को बहुत ज्यादा दबाव महसूस करने लगता है. इससे हार्ट से लगी धमनियां पतली होने लगती है. पतली होने के कारण हार्ट में खून का बहाव कम हो जाता है. इस स्थिति को ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम कहा जाता है. अधिकांश मामलों में यह थोड़े समय के लिए रहता है और फिर ठीक हो जाता है लेकिन अगर आप ज्यादा समय तनाव में रहेंगे या लगातार भारी तनाव और भवनाओं का आवेग आता रहेगा तो इससे हार्ट को स्थायी नुकसान हो सकता है.
ब्रोकन हार्ट के लक्षण
इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अमित कुमार कहते हैं कि ब्रोकन हार्ट डिजीज में तत्काल छाती में दर्द शुरू हो जाता है. सांस लेने में दिक्कत होने लगती है, दम फूलने लगता है, हार्ट बीट बहुत आगे-पीछे होने लगता है. डॉ. अमित कुमार ने बताया कि आमतौर पर यह तब होता है जब अचानक कोई बहुत बुरी खबर सुन लेता है या दुख भरी खबर सुन लेता है या बहुत बड़ा सदमा लगता है. अपनों की मौत या अचानक किसी परिस्थिति या बात से भावनाओं का तूफान उठ जाए तो उस समय ब्रोकन हार्ट हो सकता है. हार्ट अटैक में जिस तरह से नुकसान होता है, उस तरह से इसमें नुकसान नहीं होता है.
कितना खतरनाक है यह
आमतौर पर यह ज्यादा खतरनाक नहीं है और कुछ रहने के बाद यह ठीक हो जाता है लेकिन अगर किसी को पहले आर्टरीज ब्लॉकेज की समस्या है तो उसे यह परेशानी हो सकती है. कुछ मामलों में यह खतरनाक भी हो सकता है. इससे बचने का तरीका है कि तनाव न लीजिए. रेगुलर एक्सरसाइज कीजिए और हेल्दी डाइट लीजिए.
इसे भी पढ़ें-ताकत का पावरहाउस है यह सब्जी, खून से लेकर मसल्स को बनाने में माहिर, डायबिटीज का भी काल
First Published :
January 23, 2025, 10:30 IST