Last Updated:January 23, 2025, 14:58 IST
Saif Ali Khan Quick Recovery Reason: अभिनेता सैफ अली खान पर हमलावर ने तेज चाकू से वार किया था जिसके कारण उनके रीढ़ की हड्डी में अंदर तक घाव हो गया था. इलाज के 4 दिन बाद ही वे ठीक होकर घर चले गए. ऐसे में सवाल है...और पढ़ें
Saif Ali Khan Quick Recovery Reason: 16 जनवरी की रात को एक्टर सैफ अली खान पर हमलावरों ने रीढ़ की हड्डी में चाकू मार दिया. हमलावर से पीछा छुड़ाकर पीठ में चाकू लगा ही वे ऑटो से लीलावती अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी के बाद सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी के थोरेसिक वाले भाग में चाकू लगा था. यहां से स्पाइनल फ्लूड भी निकला. डॉक्टरों की टीम ने पहले चाकू निकाला और फिर सर्जरी के बाद स्पाइनल फ्लूड को बंद कर दिया. इसके बाद सैफ अली खान अब खतरे से बाहर हैं. पांच दिन अस्पताल में रहने के बाद सैफ अली खान को 21 जनवरी को डिस्चार्ज कर दिया.ऐसे सवाल उठता है कि जब किसी को रीढ़ में अंदर तक चाकू धंस गया हो और इससे सेरीब्रोस्पाइनल फ्लूड निकल रहा हो तो इस स्थिति में किसी को 5 दिन में कैसे छुट्टी मिल सकती है. वीडियों में देखा जा रहा है कि सैफ अली खान पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर अपने घर जा रहे हैं.
3 दिन में भी हो सकता है डिस्चार्ज
टीओआई की खबर के मुताबिक एक न्यूरोसर्जन का कहना है कि सैफ अली खान को रीढ के मध्य वाले हिस्से जिसे डॉर्सल स्पाइन कहा जाता है, में चाकू मारा गया था. अगर रीढ़ की हड्डी के इस हिस्से में कोई बाहरी आघात होता है तो सामान्य तौर पर सेरीब्रोस्पाइनल फ्लूड निकलने लगता है. यह फ्लूड बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह दिमाग की नसें को सुरक्षित रखता है. ऐसी स्थिति में इतनी जल्दी डिस्चार्ज नहीं किया जा सकता है. इस बात से सहमत हूं कि अगर इस हिस्से में डुरल ट्यूमर की सर्जरी करनी है तो उस स्थिति में 3 दिन में डिस्चार्ज किया जा सकता है. लेकिन चाकू इतना धारदार था कि यह रीढ़ की हड्डी को फाड़ दिया.
जल्दी रिकवरी के लिए फिट और हेल्दी होना जरूरी
एक अन्य सर्जन डॉ. अमित थडानी ने एक्स पर कहा है कि यह आधुनिक साइंस की खूबसूरती है कि सैफ अली खान इतनी जल्दी ठीक होकर घर चले गए. उन्होंने कहा कि स्पाइनल कॉर्ड के मध्य वाले भाग का फटना और उससे सेरीब्रोस्पाइनल फ्लूड निकलने एक तरह से खराबी है जिसे घाव को 2 से 3 दिनों में ठीक किया जा सकता है और उसे डिस्चार्ज भी किया जा सकता है. आजकल तो बड़ी से बड़ी स्पाइनल सर्जरी को एक दिन में पूरा किया जा सकता है और इसमें आराम की भी जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि संभव है कि घाव गहरी न हो और इसमें सिर्फ टांके लगाने के बाद काम चल गया हो क्योंकि इस तह के मामले में गर्दन के पास घाव हो जाता है. वीडियो में गर्दन का ड्रेसिंग दिखाई दे रहा है. कोई गलत अंदेशा नहीं दिख रहा है. एक्सपर्ट का कहना है कि किसी भी सर्जरी से जल्दी रिकवरी के लिए फिट और हेल्दी होना बहुत जरूरी है. सैफ अली खान फिट और हेल्दी रहते ही हैं, इसलिए वे बहुत जल्दी रिकवर हो गए.
First Published :
January 23, 2025, 14:58 IST