21 FLOP देने वाला फिल्ममेकर, अपने ‘पाप’ को धोने का लिया संकल्प

4 hours ago 1

Last Updated:January 23, 2025, 10:22 IST

बॉलीवुड का नामी फिल्ममेकर जिसने अपने 32 साल के करियर में कई फिल्में बनाईं, लेकिन उनकी ज्यादातर मूवीज बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप रहीं. डायरेक्टर ने 32 साल में 21 फ्लॉप और डिजास्टर फिल्में दी हैं. हाल ही में उन्होंने अप...और पढ़ें

21 FLOP देने वाला फिल्ममेकर, अपने ‘पाप’ को धोने का लिया संकल्प

डायरेक्टर सिनेमा के प्रति अपने पापों का प्रायश्चित करना चाहते हैं.

नई दिल्ली.  17 जनवरी को राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘सत्या’ थिएटर्स में री-रिलीज हुई. 27 साल पहले उर्मिला मातोंडकर और मानोज बाजपेयी स्टारर फिल्म ‘सत्या’ ने रिलीज होते ही सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया था. फिल्म ने राम गोपाल वर्मा के साथ ही उर्मिला मातोंडकर और मनोज बाजपेयी के करियर को नई रफ्तार दी थी. ‘रंगीला’, ‘सत्या’ जैसी सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन करने वाले डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने 32 साल लंबे करियर में कई फिल्में बनाई, लेकिन उनकी ज्यादातर फिल्मों का बॉक्स-ऑफिस पर एक सा हाल हुआ और वो सभी या तो फ्लॉप या डिजास्टर रहीं.

‘सत्या’ की री-रिलीज के मौके पर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने अपनी इस उम्दा फिल्म के नाम एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने कहा था कि 27 साल में उन्होंने पहली बार ‘सत्या’ देखी और उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि यो अपने मार्ग से भटक गए हैं. उन्होंने बीते इतने सालों में फिल्में तो बनाई, लेकिन उनकी किसी भी फिल्म में ‘सत्या’ जैसी ईमानदारी और सच्चाई नहीं झलकी और यही वजह है कि शायद उनकी सभी फिल्मों का बॉक्स-ऑफिस पर बुरा हाल हुआ.

फिर एक बार ला रहे खौफनाक फिल्म
राम गोपाल वर्मा ने अपने पोस्ट में इस बात का जिक्र किया था कि वो मार्ग से भटक गए थे और भूल गए थे कि आखिर वो डायरेक्टर क्यों बने. वो बस सफलता के पीछे भागने लगे और अपने लक्ष्य को भूल गए और उन्होंने फिर कभी ‘सत्या’ जैसी फिल्म बनाने का साहस नहीं किया. पछतावा जाहिर करने के कुछ दिनों बाद ही फिल्ममेकर ने सिनेमा के प्रति अपने किए पापों का प्रायश्चित करने का फैसला कर लिया है. राम गोपाल वर्मा ने प्रायश्चित के लिए अपनी अबतक की सबसे खौफनाक फिल्म का ऐलान कर दिया है. वो ‘सिंडिकेट’ लेकर आ रहे हैं.

पोस्ट

“ONLY MAN CAN BE THE MOST TERRIFYING ANIMAL “

In CONTINUATION to my CONFESSION enactment connected SATYA movie , I DECIDED to marque the BIGGEST movie ever

The movie is called SYNDICATE

It’s astir a terrifying organisation which threatens the precise EXISTENCE of INDIA

The CONCEPT

STREET…

— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) January 22, 2025

सामने लाएंगे इंसान का सबसे खौफनाक रूप
एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फिल्ममेकर ने बताया कि ये उनकी अबतक की सबसे डरावनी फिल्म होने जा रही है. ‘सिंडिकेट’ किसी भूत-प्रेत या शक्तियों की वजह से डरावनी नहीं है, बल्कि इसमें इंसान के सबसे भयानक रूप को दिखाया जाएगा, जिस वजह से ये फिल्म सबसे भयानक है. डायरेक्टर अपने पोस्ट में लिखते हैं कि वो अपनी फिल्म के जरिए इंसान के सबसे डरावने रूप को सामने लाने जा रहे हैं. उनका मानना है कि इंसान सबसे खौफनाक जानवर है.

डायरेक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘सिंडिकेट’ एक ऐसे कॉन्सेप्ट के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो भारत के अस्तित्व को खतरे में डालने वाले संस्था को उजागर करेगी. राम गोपाल वर्मा अपनी डार्क और एक्शन-थ्रिलर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उनकी फिल्में इंसान की शैतानी फितरत को पर्दे पर उतारने का काम करती हैं और अब वो अपनी अपकमिंग फिल्म के साथ भी कुछ ऐसा ही करने का प्यास कर रहे हैं.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

January 23, 2025, 10:22 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article