Last Updated:January 19, 2025, 11:46 IST
Rohtas Bihar Rojgar Mela: बिहार के रोहतास में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. 20 जनवरी को इस रोजगार मेले का आयोजन बलदेव सिंह हाई स्कूल दिनारा में आयोजित होगा. इसमें निजी कंपनियों के द्वारा युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा....और पढ़ें
रोहतास. बिहार के रोहतास में युवाओं को जॉब पाने का सुनहरा अवसर मिलने वाला है. श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, डालमियानगर की ओर से 20 जनवरी को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन होने वाला है. रोजगार मेले का आयोजन बलदेव सिंह हाई स्कूल दिनारा में होगा. इसका मुख्य उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र की कंपनियों में रोजगार के अवसर प्रदान करना है. यह आयोजन सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगा. इच्छुक अभ्यर्थी तय समय में शामिल होकर रोजगार हासिल कर सकते हैं.
एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
इस नियोजन मेला में हिस्सा लेने के लिए युवाओं को पहले नेशनल करियर सर्विस पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर अपना निबंधन कराना होगा. अगर किसी युवा ने पहले से निबंधन नहीं कराया है, तो वह मेला स्थल पर या डालमियानगर के नियोजनालय कार्यालय में यह प्रक्रिया पूरी कर सकता है. इसके अलावा, आवेदकों को अपने साथ पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा और सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की फोटोकॉपी लेकर आना अनिवार्य है. बता दें कि नियोजन मेला में भाग लेने वाली कंपनियां निजी क्षेत्र की होंगी, जहां रोजगार की शर्तें और अन्य नियम पूरी तरह से कंपनियों द्वारा तय किए जाएंगे .मेला में भाग लेने वाले उम्मीदवारों अपनी पसंद के अनुसार कंपनियों से जुड़ सकते हैं.
निजी क्षेत्र की कंपनियों में मिलेगा रोजगार
बिहार सरकार द्वारा आयोजित यह मेला युवाओं के लिए एक सकारात्मक कदम है. इसका उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में उपलब्ध नौकरियों से जोड़ना और उन्हें रोजगार का एक अच्छा विकल्प प्रदान करना है. यह आयोजन ना केवल युवाओं को रोजगार दिलाने में मदद करेगा, बल्कि उन्हें अपनी प्रतिभा और कौशल के अनुसार सही दिशा में आगे बढ़ने का अवसर भी देगा. श्रम संसाधन विभाग ने सभी योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से अपील की है कि वे इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और अपनी काबिलियत के अनुसार नौकरियां प्राप्त कर सकते हैं.
First Published :
January 19, 2025, 11:46 IST