Last Updated:February 07, 2025, 12:20 IST
Asteroid 2024 YR4 Earth Collision Risk: दुनियाभर की अंतरिक्ष एजेंसियां लगातार एक एस्टेरॉयड पर नजर रख रही हैं जो 22 दिसंबर 2032 को पृथ्वी से टकरा सकता है. इस टक्कर से सैकड़ों वर्ग किलोमीटर जमीन समतल हो सकती है.
हाइलाइट्स
- धरती से टकरा सकता है ओलंपिक स्विमिंग पूल जितना बड़ा एस्टेरॉयड.
- NASA ने वीडियो में दिखाई एस्टेरॉयड 2024 YR4 की पहली झलक.
- तारीख नोट कर लीजिए, 22 दिसंबर 2032 को टकराने का 1.8% चांस.
Asteroid 2024 YR4 NASA Video: नासा ने पृथ्वी की ओर बढ़ रहे एस्टेरॉयड की पहली झलक दिखाई है. 2024 YR4 नाम का यह एस्टेरॉयड 22 दिसंबर, 2032 को धरती से टकरा सकता है. वैज्ञानिकों के अनुसार, इस एस्टेरॉयड के टकराने की संभावना 1.8% से बढ़कर 2.3% हो गई है. इसका आकार लगभग 300 फीट (90 मीटर) तक हो सकता है. इतने बड़े साइज का एस्टेरॉयड एक पूरे शहर को तबाह कर सकता है. 1908 में साइबेरिया के तुंगुस्का इलाके में गिरने वाला एस्टेरॉयड लगभग इसी साइज का था.
क्या तुंगुस्का जैसी तबाही मचा सकता है 2024 YR4?
1908 में साइबेरिया के तुंगुस्का जंगल में एक बड़ा एस्टेरॉयड विस्फोट हुआ था. 830 वर्ग मील (2,150 वर्ग किमी) का इलाका नष्ट हो गया था. यह एस्टेरॉयड पृथ्वी के वातावरण में घुसते ही फट गया था, जिससे कोई क्रेटर नहीं बना, लेकिन लाखों पेड़ तबाह हो गए थे. अगर 2024 YR4 पृथ्वी से टकराता है, तो यह किसी छोटे शहर को पूरी तरह मिटा सकता है. लेकिन यह दुनिया के अंत जैसी कोई स्थिति नहीं लाएगा.
Asteroid 2024 YR4 से क्या सच में खतरा है?
यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) के अनुसार, 22 दिसंबर 2032 को यह एस्टेरॉयड पृथ्वी के सबसे करीब होगा. ESA का कहना है कि 99% संभावना है कि यह सुरक्षित रूप से पृथ्वी के पास से गुजर जाएगा. हालांकि, यह अभी भी टोरिनो इम्पैक्ट स्केल (Torino Impact Hazard Scale) पर रेटिंग 3 रखता है. यह स्केल 0 से 10 तक होता है, जहां 0 मतलब कोई खतरा नहीं और 10 मतलब सभ्यता समाप्त हो सकती है.
NASA, ESA and IAWN person each released statements contiguous astir newly-discovered #asteroid #2024YR4.
New observations person pushed its nominal trajectory astir 120,000 km farther from Earth than the animation I posted yesterday. But the likelihood of interaction successful 2032 inactive stay > 1%. pic.twitter.com/bsH6u9vAIJ
— Tony Dunn (@tony873004) January 30, 2025
यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग के प्रोफेसर कोलिन स्नोडग्रास ने द गार्जियन को बताया, ‘सबसे अधिक संभावना यही है कि यह एस्टेरॉयड बिना किसी नुकसान के पृथ्वी के पास से गुजर जाएगा. हमें बस इसका और ज्यादा अध्ययन करने की जरूरत है ताकि इसकी कक्षा का सही अनुमान लगाया जा सके.’
क्या इस एस्टेरॉयड को रोका जा सकता है?
अगर यह एस्टेरॉयड सच में पृथ्वी से टकराने की ओर बढ़ता है, तो नासा के पास इसे रोकने की रणनीति है. 2022 में नासा ने DART (Double Asteroid Redirection Test) मिशन के तहत एक अंतरिक्ष यान को जानबूझकर एक एस्टेरॉयड से टकराया, जिससे उसकी दिशा बदल गई. अगर 2024 YR4 का खतरा बढ़ता है, तो DART जैसी तकनीक को दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है.
वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है. आने वाले हफ्तों और महीनों में जैसे-जैसे इसकी गति और कक्षा से जुड़ा डेटा अपडेट होगा, इसकी टकराने की संभावना लगभग शून्य हो सकती है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 07, 2025, 12:20 IST