Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 15:04 IST
Ayodhya News Today hindi: अयोध्या का धार्मिक महत्व है. भगवान राम से जुड़े होने के साथ ही अब वहां राम मंदिर बन जाने से लोगों की भीड़ भी पहुंचने लगी है. ऐसे में लोगों को.....
अयोध्या
अयोध्या: भगवान राम की नगरी अयोध्या में विज्ञापनों से जुड़ा एक बड़ा फैसला लिया गया है. अयोध्या में धार्मिक माहौल और वातावरण बना रहे इसलिए अयोध्या नगर निगम ने कुछ खास तरह के विज्ञापनों पर रोक लगाने का फैसला लिया है. अयोध्या नगर निगम ने अपने फैसले में अयोध्या में अतः वस्त्र के विज्ञापनों को वर्जित करने का निर्णय लिया है. अयोध्या के धार्मिक महत्व को देखते हुए गुटखा और शराब आदि के विज्ञापन पर यहां पहले से ही रोक लगाई जा चुकी है. यह निर्णय अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी के अध्यक्षता में लिया गया है.
यहां पर मदिरा और गुटखा का विज्ञापन पहले से प्रतिबंध था. अब अंडर गारमेंट्स के विज्ञापन पर भी रोक लगाने का नगर निगम ने फैसला लिया है. नगर निगम के इस फैसले का अयोध्या के साधु संत भी स्वागत कर रहे हैं.
महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने बताया कि हम लोग नगर निगम से संबंधित नियमित बैठक करते हैं. उस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाते हैं जिसमें एक फैसला यह भी लिया गया कि अयोध्या धाम में किसी भी तरह के अंडर गारमेंट्स का ऐड या विज्ञापन नहीं लगाया जाएगा.
गिरीश पति त्रिपाठी का कहना है कि अयोध्या प्रभु राम की जन्मस्थली है. यह धार्मिक नगरी है इसलिए श्रद्धालु यहां से धर्म का वातावरण लेकर जाएं. इसी उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है. इससे यहां के वातावरण को औऱ अधिक धार्मिक बनाने में भी मदद मिलेगी.
Location :
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 15:04 IST